Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Jan 2026, 07:24 pm
प्रतापगढ़ में परिवहन विभाग की बस में खुलेआम दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लखनऊ से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस में किराया मांगने पर कुछ दबंगों ने महिला कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट में महिला कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि बीच-बचाव में आए एक सचिवालय कर्मी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई कर दी। इस घटना से बस में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना कुंडा बाईपास रोड की बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
किराया मांगते ही भड़के दबंग, कंडक्टर को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
बताया जा रहा है कि बस जैसे ही कुंडा बाईपास रोड पर पहुंची, कुछ लोगों ने टिकट लेने से इनकार कर दिया। जब महिला कंडक्टर ने नियम के तहत किराया मांगा तो दबंग बौखला गए। आरोप है कि दबंगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर महिला कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं। दबंगों ने महिला का पर्स भी छीन लिया और टिकट मशीन तोड़ दी, जिससे बस सेवा भी बाधित हो गई। यात्रियों का कहना है कि दबंग पूरी तरह बेखौफ थे और काफी देर तक उत्पात मचाते रहे।
बीच-बचाव करने आए सचिवालय कर्मी से भी की मारपीट
मारपीट होते देख बस में सवार एक सचिवालय कर्मी ने महिला कंडक्टर को बचाने की कोशिश की। आरोप है कि दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया और उसे भी पीट दिया। इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने घटना का विरोध किया, लेकिन दबंगों के तेवर देख कोई खुलकर सामने नहीं आ सका। कुछ यात्रियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस लालगोपालगंज पहुंची और हालात को काबू में किया। घायल महिला कंडक्टर और सचिवालय कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बस चालक और यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रोडवेज कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने महिला स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे और भारत सरकार शेख हसीना को बिरयानी खिला रही, लखनऊ में बोले आप नेता