Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 01:59 pm
वाराणसी में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे पर गुरुवार को पुलिस ने एक कार से करीब एक किलो हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कार चला रहे आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बरामद हेरोइन नए साल के मौके पर मुंबई में होने वाली रेव पार्टी में सप्लाई की जानी थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झांसी की एंटी नारकोटिक्स टीम को कार से हेरोइन की तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम काफी देर से संदिग्ध कार का पीछा कर रही थी। जब कार वाराणसी के लहरतारा इलाके की ओर पहुंची तो इसकी जानकारी मंडुवाडीह पुलिस को दी गई। इसके बाद संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार को रोका गया।
सीट के नीचे छिपाकर रखी गई थी हेरोइन
सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने टीम के साथ मोर्चा संभाला और बताए गए नंबर के आधार पर कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की सीट के नीचे अखबारी कागज में लिपटा हुआ पीले रंग का पाउडर मिला। जांच में यह पाउडर हेरोइन निकला, जिसका वजन लगभग एक किलो पाया गया। मौके पर ही झांसी की एंटी नारकोटिक्स टीम भी पहुंच गई और बरामदगी की पुष्टि की गई। कार चला रहे आरोपी की पहचान भदोही जिले के गणेशपुर निवासी लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (57) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह यह हेरोइन नए साल पर मुंबई में होने वाली रेव पार्टी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हेरोइन उसे कहां से मिली और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी नारायण उपाध्याय का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस के अनुसार, वह करीब आठ महीने पहले भदोही कोतवाली से नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। अब एक बार फिर गंभीर अपराध में उसकी गिरफ्तारी हुई है। मंडुवाडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बरामदगी के जरिए नए साल से पहले एक बड़ी ड्रग सप्लाई को रोक दिया गया है। आगे की पूछताछ और जांच के आधार पर और भी खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक, सामने से आ रही थी मालगाड़ी, लोगों ने देखा तो निकल गयी चीख, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप!