Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jun 2025, 11:23 am
यूपी के लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र के गुड्डीपुरवा गांव में एक प्रेमी युगल को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है। अपनी मर्जी से शादी करने पर फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का युवक और मझगई की युवती को ग्रामीणों ने जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया गया। दोनों आपस में जीजा और साली बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आहत होकर भाई ने दे दी जान तो ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
बता दें कि युवक और युवती दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं और लंबे समय से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को दोनों जीजा और साली ने शादी कर लिया। बुधवार को जब दोनों गांव लौटे तो ग्रामीणों को जैसे ही शादी की जानकारी मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को घेर लिया, अपशब्द कहे और गांव छोड़ने के लिए कहा। जब दोनों ने इनकार किया तो युवती के भाई ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद गांव में भड़की भीड़ ने दोनों को खुद सजा सुनाई दी। प्रेमी युगल को जूतों और चप्पल की माला पहनाई गई, पूरे गांव में घुमाया और जमकर पिटाई की।
प्रेमी जोड़े ने कुएं में लगाई छलांग
पिटाई और गांव में घुमाने से आहत होकर दोनों ने पास के कुएं में छलांग लगा दी। हालात बिगड़ते देख गांव प्रधान ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए माहौल को शांत कराया और दोनों को कुएं से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। यह मामला क्षेत्र में इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मझगईं थाना प्रभारी राजू राव ने बताया कि अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन वायरल तस्वीरों को देखकर जांच की जा रही है।