Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Oct 2025, 01:14 pm
अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां रहासोपुर गांव में मंगलवार सुबह एक युवक ने अपने 32 वर्षीय ममेरे भाई की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। आरोपी ने पहले उसके सीने में दो गोलियां मारीं और फिर फरसे से उसकी गर्दन काट दी। घटना के बाद आरोपी ने न तो भागने की कोशिश की और न ही कोई विरोध किया। वह नहा-धोकर माथे पर तिलक लगाकर लाश के पास बैठ गया। ग्रामीण इस घटना को नर बलि के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान विजयगढ़ क्षेत्र के भटोली गांव निवासी देवराज सिंह के रूप में हुई है। वह सोमवार रात अपने ममेरे भाई बंटी के घर रहासोपुर गांव आया था। मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद बंटी ने देवराज पर गोलियां चला दीं। घायल देवराज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पिता हरपाल सिंह ने बताया कि बंटी ने सोमवार को ही उनके बेटे को घर बुलाया था। जब सुबह तक देवराज घर नहीं लौटा तो परिजन उसे बुलाने पहुंचे। वहां उन्होंने देवराज का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा देखा और बंटी को गुमसुम बैठे देखा। परिवार ने इस घटना को नरबलि का मामला बताया है, क्योंकि आरोपी हत्या के बाद नहा-धोकर तिलक लगाकर लाश के पास बैठा था।
इतनी भयावह घटना की किसी को नहीं थी उम्मीद
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच पहले भी विवाद होते थे, लेकिन किसी को इतने भयावह घटना की उम्मीद नहीं थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में तंत्र-मंत्र, आपसी रंजिश और अफेयर जैसे कई एंगल पर जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी देहात अमृत जैन और सीओ राजीव द्विवेदी ने भी मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन वह अब तक चुप है।
आरोपी के मानसिक स्थिति पर संशय
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति और हत्या के पीछे की मंशा की भी जांच जारी है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई है।
यह भी पढ़ें- कांडी निकले यूपी पुलिस के दो सिपाही, बड़ी वारदात में थे शामिल, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!