ससुराल वालों की बेज्जती नहीं सहन कर पाया युवक, फिर उठाया खौफनाक कदम, मामला दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Sep 2025, 01:55 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक ने ससुराल वालों से बेइज्जत होने के बाद सुसाइड कर लिया। उसे ससुराल वालों ने गाली गलौज के साथ मारा पीटा था। आइये पूरा मामला जानते हैं।

फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के सिजौली गांव में पत्नी के पूर्व प्रेमी से फोन पर बातचीत को लेकर हुआ विवाद एक बड़े हादसे में बदल गया। इसी विवाद से आहत होकर 28 वर्षीय युवक राहुल उर्फ छोटू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दस दिन बाद बुधवार शाम कानपुर के हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक करीब दस दिन पहले राहुल और उसकी पत्नी चेतना के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत को लेकर कहासुनी हुई थी। राहुल ने पत्नी के विरोध में आपत्ति जताई तो चेतना ने अपनी मां को बुला लिया। मां अपने रिश्तेदार अशोक को साथ लेकर राहुल के घर पहुंचीं और उसके साथ जमकर मारपीट की। उस समय घर पर अन्य कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे राहुल अकेले ही हमले का शिकार बन गया।


मारपीट की इस घटना से आहत होकर राहुल ने उसी दिन घर के पास स्थित नीम के पेड़ पर फांसी लगाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि परिजनों को समय रहते इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका लगातार इलाज चलता रहा, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को उसकी मौत हो गई। गुरुवार को परिवारजनों ने यमुना नदी के बारा घाट पर अंतिम संस्कार किया।


परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल और चेतना की शादी को लगभग दो साल हुए थे। शादी के कुछ समय बाद ही राहुल को पता चला कि उसकी पत्नी गांव के एक युवक से फोन पर बातचीत करती है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। परिवार वालों का कहना है कि राहुल बार-बार विरोध करता था, लेकिन चेतना अपनी आदत नहीं छोड़ रही थी।


इन्हीं विवादों और हालिया मारपीट की घटना से व्यथित होकर राहुल ने आत्महत्या का कदम उठाया। मृतक की भाभी का कहना है कि राहुल बहुत सीधा-सादा था और वह हमेशा घर की जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर रहता था। लेकिन बार-बार होने वाले झगड़ों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर धाराओं में संशोधन किया जाएगा।

advertisement image