'जो रास्ते में आया समझो वो मर गया' गोल्डी बराड़ का नाम लेकर खुद को हीरो समझ रहा था युवक, फिर पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे बढ़िया

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 16 Sep 2025, 05:00 pm
news-banner
बरेली में एक नशेड़ी युवक ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट किया है। इस मामले में पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकाल दी है लिए पूरा मुंबई जानते हैं।

बरेली में गोल्डी बरार गैंग की दस्तक और अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की घटना को लेकर जहां माहौल संवेदनशील बना हुआ है, वहीं कुछ स्थानीय बदमाश इसे भुनाने से चूक नहीं रहे हैं। राज कश्यप नाम के नशेड़ी युवक ने सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर धमकी दी है। उसने गोल्डी बराड़, लॉरेंस विश्नोई और नाथूराम गोडसे के लिए जिंदाबाद के नारे लिखते हुए आगे लिखा है कि जो रास्ते में आएगा समझो वो मौत की नींद सोएगा।


आरोपी युवक ने इस मामले का सहारा लेकर बैंक मैनेजर को भी धमकी दी और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गालीगलौज भरे वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसका नशा काफूर हो गया और वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा।


बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक का नाम राज कश्यप उर्फ अनुज है, जो संजय नगर का निवासी है। दरोगा जितेंद्र कुमार की तहरीर पर राज कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी सूखा नशा करता है और पहले भी हिंसक हरकतें कर चुका है। उसने अपने पिता और भाई पर हमला किया था। उसके खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे बारादरी थाने में दर्ज हैं।


राज कश्यप ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो और ऑडियो डाले थे, जिनमें उसने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया। उसने दिशा पाटनी के मामले से जुड़ी खबरें और गिरोह की धमकी भरी पोस्ट भी शेयर कीं। इतना ही नहीं, उसने दूसरे धर्म से जुड़े एक बैंक मैनेजर का नाम लेकर हत्या की धमकी दी। पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि बैंक मैनेजर पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह 11 दिन के भीतर उसकी हत्या कर देगा।


शुरुआत में पुलिस को यह मामला गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा हुआ लगा, लेकिन जांच गहराई से करने पर स्पष्ट हुआ कि यह केवल एक नशेड़ी युवक की हरकत थी। राज की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची और पति को माफ करने की गुहार लगाई। वहीं, पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक मैनेजर और आरोपी के बीच किसी विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए एक टीम संबंधित बैंक में भेजकर जांच कराई जा रही है। आरोपी का चालान किया जाएगा, ताकि भविष्य में वह इस तरह की हरकतों को दोबारा अंजाम न दे सके।

advertisement image