Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Sep 2025, 06:36 pm
कानपुर में होटल कारोबारी को फंसाकर करोड़ों की रंगदारी वसूलने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि वकील अखिलेश दुबे और उसके गैंग ने कारोबारी को गैंगरेप के झूठे केस में फंसाया और फिर ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली। इस संबंध में कारोबारी सुरेश पाल ने पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग, CCTV फुटेज और कई अन्य सबूत सौंपे हैं। पुलिस जांच में ये सबूत बेहद अहम साबित हो रहे हैं।
होटल कारोबारी के मुताबिक अखिलेश दुबे ने उनके बेटे पुष्पेंद्र को फोन कर केस मैनेज करने के बहाने बुलाया। पुलिस को दी गई कॉल रिकॉर्डिंग में अखिलेश पुष्पेंद्र को समझाता है कि अगर समय रहते मामले को मैनेज न किया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। उसने चेतावनी दी कि पुलिस दबिश देगी तो होटल और घर की बदनामी हो जाएगी। बातचीत में अखिलेश ने साफ कहा कि मामले को निपटाने के लिए पैसों की जरूरत है, वरना वारंट निकलने के बाद हालात काबू से बाहर हो जाएंगे।
बहराइच की लड़की ने अखिलेश के इशारे पर दर्ज कराया केस
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2022 में बहराइच की रहने वाली एक नाबालिग लड़की अखिलेश के यहां काम करती थी। उसी से गैंगरेप की झूठी तहरीर पर साइन कराए गए थे। लड़की ने अब पुलिस के सामने पूरी सच्चाई बयां कर दी है। उसने बताया कि अखिलेश ने कुछ पैसे देकर उसे घर भेज दिया था। इस खुलासे के बाद मामला और पुख्ता हो गया है।
वॉट्सऐप कॉल कर मामला मैनेज करने बुलाया
कारोबारी सुरेश पाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 2021 में अखिलेश दुबे ने उन्हें वॉट्सऐप कॉल कर साकेत नगर स्थित अपने दफ्तर बुलाया। वहां कहा गया कि कुछ लोग उन्हें झूठे केस में फंसाना चाहते हैं और इससे बचने का रास्ता सिर्फ पैसे देना है। आरोप न मानने पर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इसके बाद मई 2022 में किदवई नगर की एक युवती ने उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में गैंगरेप, पॉक्सो और हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया। इस FIR से डरकर कारोबारी को शहर छोड़ना पड़ा।
आरोपी दुबे को 7 अगस्त को भेजा गया जेल
फिलहाल पुलिस ने अखिलेश दुबे और उसके गैंग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अखिलेश को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और वह तब से जेल में बंद है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम ने कानपुर में सनसनी फैला दी है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे पर योगी का एक्शन, सबकुछ खत्म, मामला जान आप कहेंगे ठीक किया!