'जनता का है जनेश्वर मिश्र पार्क, भाजपा का नहीं, व्यावसायिक व निजी कार्यक्रम आयोजित कराकर पैसे न कमाए' भड़के अखिलेश

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Nov 2025, 02:03 pm
news-banner

राजधानी लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क में सरकारी कार्यक्रमों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क में आयोजन कराकर सरकार लालच में पैसा कमाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सभी को इसका विरोध करना चाहिए।

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में व्यावसायिक और निजी कार्यक्रमों को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसे लखनऊ की हरियाली, सार्वजनिक संसाधनों और नागरिक अधिकारों पर हमला बताया। उन्होंने लखनऊ के नागरिकों के साथ-साथ पूरे प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस मुद्दे को राजनीति दायरे से हटकर जनहित और पर्यावरण से जुड़े एक नागरिक आंदोलन के रूप में उठाया जाए।


अपने संदेश में अखिलेश यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क जनता की सुविधा, स्वास्थ्य और हरित वातावरण के लिए बनाया गया था, इसलिए इसे इसी उद्देश्य से यह जनता के लिए खुला रहना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आर्थिक लाभ के लालच में इस संरक्षित हरित क्षेत्र को बड़े पैमाने पर आयोजनों का केंद्र बना रही है, जिससे पार्क की प्राकृतिक शांति और पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।


लखनऊ आकर आंदोलन में शामिल होने की अपील

अखिलेश यादव ने यह भी चेताया कि अगर विरोध केवल राजनीतिक रूप में देखा गया, तो सरकार इसे राजनीति का मुद्दा बताकर आम लोगों की आवाज को दबा सकती है। इसलिए उन्होंने इसे पूर्ण नागरिक आंदोलन के रूप में उठाने की गुजारिश की। उन्होंने पर्यावरण प्रेमियों, योग और फिटनेस पसंद करने वाले युवाओं, परिवारों, बुजुर्गों और सभी लखनऊवासियों से आगे आकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करने को कहा।


लखनऊ के पार्कों में हो जाएगा ठेकेदारों का कब्जा

अखिलेश ने चिंता जताई कि यह केवल शुरुआत है। यदि इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा मिला, तो भविष्य में लखनऊ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के हर मोहल्ले और कॉलोनी के पार्कों में ठेकेदारों और आयोजकों का कब्जा बढ़ सकता है। उनके अनुसार, ऐसे आयोजनों के बाद स्थानीय लोगों के हिस्से सिर्फ कूड़ा-कचरा, प्रदूषण और बदबू ही बचेगी।


अभी नहीं जागे तो कल सांस लेना हो जाएगा दूभर

पोस्ट में उन्होंने इसे स्वच्छ हवा और स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि अगर समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए, तो भविष्य में लखनऊ में स्वच्छ हवा में सांस लेना भी कठिन होता जाएगा। अपने संदेश के अंत में उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए लिखा कि “भाजपा पार्क को पार्किंग न बनाए,” और इसके साथ नारा जोड़ते हुए कहा कि “भाजपा जाए तो सांस आए!”


यह भी पढ़ें- सहारनपुर के मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल! कहा- जुल्म होगा तो जिहाद होगा, पढ़ें पूरा बयान

advertisement image