Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 11:11 am
अखिलेश यादव द्वारा SIR फॉर्म भरने के अगले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लखनऊ में SIR प्रक्रिया के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा होर्डिंग लगवाया, जिसमें SIR को सरकार के पिछले बड़े फैसलों से जोड़ते हुए तीखी आलोचना की गई। होर्डिंग में लिखा गया कि बीजेपी सरकार के हर बड़े निर्णय की कीमत आम जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शुक्रवार रात लगाए गए इस पोस्टर में नोटबंदी, किसान कानून, लॉकडाउन और अब SIR प्रक्रिया को जनता पर बोझ के रूप में प्रस्तुत किया गया। पार्टी नेता इखलाक का कहना है कि बीजेपी बिना जनता की समस्याओं पर विचार किए एक के बाद एक फैसले थोप रही है।
होर्डिंग में चार प्रमुख मुद्दों को सूचीबद्ध किया गया। इसमें नोटबंदी के दौरान बैंकों की लाइनों में लगी भीड़ के कारण कई लोगों की मृत्यु, किसान आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत, कोविड के समय बिना तैयारी अचानक हुए लॉकडाउन में उपजे संकट और पलायन से हुई हजारों मौतों का उल्लेख किया गया है। चौथे मुद्दे में SIR चुनाव ड्यूटी के दौरान काम के दबाव में 10 से अधिक BLO कर्मियों की जान जाने की बात कही गई है। इखलाक ने कहा कि वे इसी तरह जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे और सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा करते रहेंगे।
चुनाव आयोग इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया चला रहा है। इसमें मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि मृत, स्थानांतरित या फर्जी प्रविष्टियों को सूची से हटाया जा सके। एक से अधिक स्थानों पर दर्ज नाम भी एक ही सूची में सीमित किए जाएंगे। यह चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहा है, जिसके तहत BLO घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं और मतदाता जानकारी भरकर वापस दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को स्वयं SIR फॉर्म भरने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी फोटो साझा की और लोगों से अपील की कि वे अपनी जानकारी सत्यापित करें और किसी भी समस्या की सूचना दें। उन्होंने आरोप लगाया कि BLO पर अव्यावहारिक लक्ष्य थोपकर अमानवीय दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि SIR के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, जबकि सपा ऐसे मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये देगी।
यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह बोले- राहुल गांधी मिले तो मैं उनके सामने हाथ जोड़ लूंगा..