बृजभूषण शरण सिंह बोले- राहुल गांधी मिले तो मैं उनके सामने हाथ जोड़ लूंगा..

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Nov 2025, 07:27 pm
news-banner

यूपी के अमेठी दौरे पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एसआईआर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मिले तो मैं उनके सामने हाथ जोड़ लूंगा और कहूंगा कि फालतू की बातें न किया करें।

पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बृहस्पतिवार को अमेठी में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। वे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के घर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान कई राजनीतिक विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक जरूरी प्रक्रिया है, जिससे दो जगह वोट डालने वालों के नाम हटेंगे और साफ-सुथरी मतदाता सूची तैयार होगी।


राहुल गांधी मिले तो हाथ जोड़ लूंगा और कहूंगा फालतू बात नहीं

बृजभूषण ने कहा कि यह व्यवस्था जनता के हित में है, लेकिन विपक्ष इसे समझना नहीं चाहता। राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बिना वजह विवाद खड़ा किया जा रहा है और देश का दुर्भाग्य है कि विपक्ष के नेता इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कभी राहुल गांधी से मुलाकात हुई तो वे हाथ जोड़कर उनसे अनुरोध करेंगे कि देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, इसलिए फालतू की बातें न करें। 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे साधु नहीं, एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और समय आने पर बता देंगे कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे।


समय आने पर बताउंगा कि कहां से चुनाव लड़ना है

हाल ही में बलरामपुर में एक भागवत कथा के दौरान बृजभूषण ने 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें जनता ने नहीं, बल्कि “परिस्थितिजन्य कारणों” के चलते रिटायर किया गया था। देवीपाटन मंडल की जनता का स्नेह और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी चाहत का सम्मान करते हुए वे एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। समय आने पर बता देंगे कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़े- यूपी में एसआईआर पर विवाद, सपा ने किया ऐसा काम, लोग बोले- हंगामा होना तय

advertisement image