Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Nov 2025, 07:14 pm
उत्तर प्रदेश में इन दिनों SIR की प्रक्रिया जारी है। प्रदेशभर में लोग अपने प्रपत्र भरकर जमा कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने सभी जिलों में पदाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं, जो पूरी SIR प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पार्टी का आरोप है कि प्रक्रिया में अनियमितताएं हो रही हैं और जानबूझकर कुछ विशेष लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
सपा की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक नियुक्त पदाधिकारियों को अपने-अपने आवंटित जिलों और विधानसभा क्षेत्रों का तुरंत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि वे प्रत्येक विधानसभा में बीएलओ की सूची एवं बूथ प्रभारियों की स्थिति की समीक्षा करें। साथ ही यह भी जांचें कि बूथों पर कितने फार्म बांटे गए, कितने जमा हुए और कितने अपलोड हो चुके हैं। पूरी प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय भेजने को कहा गया है।
यूपी में एसआईआर ड्यूटी के दौरान चार कर्मचारियों की मौत
उत्तर प्रदेश में SIR ड्यूटी के दौरान लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तक चार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। फतेहपुर में एक लेखपाल और गोंडा में एक शिक्षक ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। लखनऊ में एक शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई, जबकि बरेली में एक बीएलओ की हार्ट अटैक से जान चली गई।
दो महिला शिक्षिकाओं ने बढ़ते तनाव की वजह से दिया इस्तीफा
नोएडा में दो महिला शिक्षिकाओं ने बढ़ते तनाव और कार्यभार के चलते इस्तीफा दे दिया। इसी बीच गाजियाबाद में बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने 21 कर्मचारियों के खिलाफ सिहानीगेट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें चार शिक्षक भी शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि निर्धारित कार्य समय पर पूरा नहीं किया गया।
लखनऊ में SIR के खिलाफ युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ में युवा कांग्रेस ने SIR को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव आयोग कार्यालय के घेराव के लिए मार्च निकाल रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। प्रदर्शनकारियों के बैरिकेड पर चढ़ने पर पुलिस ने उन्हें जबरन नीचे उतारा और कई लोगों को वैन में बैठाकर हिरासत में ले गई।
गोंडा के शिक्षक के सुसाइड पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला
इस बीच गोंडा के शिक्षक विपिन यादव की आत्महत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि OBC वोटरों के नाम हटाने के दबाव में कर्मचारियों की नौकरी और जान पर बन आई है। उनके मुताबिक SIR प्रक्रिया के जरिए पिछड़े, दलित, वंचित और गरीब वर्गों के वोटरों को लिस्ट से हटाया जा रहा है और चुनाव आयोग लोकतंत्र को कमजोर करने का जिम्मेदार बन रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हंगामा, पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, बैरिकेडिंग पर चढ़े, यह है वजह!