Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Nov 2025, 05:27 pm
मुलायम सिंह यादव के विस्तृत परिवार में सोमवार को सैफई में बड़ा पारिवारिक उत्सव देखने को मिला। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का विवाह लद्दाख की सेरिंग से संपन्न हुआ। सेरинг दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं और उनके पिता लद्दाख के प्रतिष्ठित कारोबारी और ठेकेदारों में गिने जाते हैं। यह विवाह सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता की अनोखी मिसाल माना जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के सैफई और लद्दाख के बीच यह रिश्तेदारी दो अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ती है।
10 दिन पहले दिल्ली में हुई थी रिंग सेरेमनी
आर्यन और सेरिंग की रिंग सेरेमनी 15 नवंबर को दिल्ली में हुई थी। विवाह समारोह के लिए रविवार को लद्दाख से तिलक लेकर सेरिंग का परिवार सैफई पहुंचा। अखिलेश यादव ने पूरे उत्साह के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया और परंपरागत रस्में पूरी की गईं। सैफई में लग्नोत्सव का माहौल बेहद रौनक से भरा रहा। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस समारोह में शामिल हुए। गीत-संगीत और पारंपरिक रस्मों के बीच आर्यन और सेरिंग ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। पूरे परिवार में खुशी और उल्लास का माहौल बना रहा।
मुलायम के छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे हैं आर्यन
आर्यन यादव की शिक्षा भी काफी समृद्ध रही है। वे मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई इटावा में हुई, जिसके बाद उन्होंने डीपीएस नोएडा में सातवीं से बारहवीं तक शिक्षा अर्जित की। दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वे इंग्लैंड गए और कार्डिफ यूनिवर्सिटी से बिजनेस में डिग्री हासिल की। वर्ष 2019 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से एम.कॉम. किया। यह वही संस्थान है, जहां से अखिलेश यादव ने भी उच्च शिक्षा पूरी की थी।
यह भी पढ़ें- 'हम वो मर्द हैं, जो मौत का स्वागत मेहमान की तरह करते हैं' धर्मेंद्र के 10 डायलॉग्स, जो दिल को छू लेंगे