लखनऊ में एटीएस की सख्त कार्रवाई, बांग्लादेशी महिला समेत फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 02:45 pm
news-banner

राजधानी लखनऊ में एटीएस ने एक बांग्लादेशी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। टीम ने महिला समेत उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

राजधानी लखनऊ में शनिवार को यूपी एटीएस ने ठाकुरगंज क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला और उसके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। महिला नकली पहचान पत्रों के सहारे गुपचुप तरीके से किराये के मकान में रह रही थी। एटीएस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह कब और कैसे भारत आई तथा उसके संपर्क किससे जुड़े हैं।

नोट: खबर अपडेट की जा रही है।


यह भी पढ़ें- जिसका विरोध कर रहे थे अखिलेश यादव, अब किया वही काम, नाराज हुए पार्टी के नेता व कार्यकर्ता!

advertisement image