Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Sep 2025, 11:18 am
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल से एक गंभीर घटना सामने आई है। इलाज के लिए आई 18 वर्षीय युवती के साथ अस्पताल के ही कर्मचारी ने दुष्कर्म की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अस्पताल के बाथरूम में गई थी। वहां मौजूद एक अस्पताल कर्मी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह पीड़िता खुद को उसके चंगुल से छुड़ाकर बाहर भाग निकली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
काकोरी निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका बेटा घायल था और हड्डी टूटने के बाद इलाज कराने के लिए पूरा परिवार बलरामपुर अस्पताल आया था। इसी दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अस्पताल परिसर स्थित शौचालय में गई। तभी वहां तैनात कर्मचारी अनिल कुमार ने उसे रोक लिया। आरोप है कि अनिल कुमार ने युवती का हाथ पकड़कर जबरन शौचालय के अंदर खींच लिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने अश्लील हरकतें कीं और दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती ने शोर मचाकर और खुद को छुड़ाकर किसी तरह बाहर निकलने निकली। बाहर आकर उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
परिवार ने तुरंत वजीरगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी जांच बैठा दी है। इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और महिला मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिवार का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
महिला से रेप के बाद हत्या करने वाले को पुलिस ने किया लंगड़ा
लखनऊ में शनिवार को पुलिस के साथ रेप व हत्या के आरोपी की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी अनुज रावत को गोमतीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 45 वर्षीय महिला से रेप कर उसकी हत्या करने का आरोप है। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक अनुज रावत के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 11 साल की बच्ची ने मृत बच्चे को दिया जन्म, घटना के बाद चौंकाने वाला खुलासा!