आजम खान ने मायावती के लिए बोल ही ऐसी बात, सब हैरान, आप कहेंगे क्या बात है?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Oct 2025, 03:09 pm
news-banner
सपा नेता आजम खान ने मायावती के बयानों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुत इज्जत करता हूं। आइये उनका पूरा बयान जानते हैं।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- “मायावती बड़े जनसमूह की नायक हैं, मैं उनकी इज्जत करता हूं। मेरी नजर में उनकी अहमियत है। वह बड़ी सियासतदान हैं और मैं तो एक छोटा कार्यकर्ता हूं। हमारी कुछ मानवीय और सामाजिक जरूरतें भी हो सकती हैं, इसलिए कभी भी जरूरत पड़ी तो हम मिल सकते हैं।”


दरअसल, पिछले महीने आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद अफवाहें उड़ीं कि वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यह भी कहा गया कि मायावती और आजम के बीच दिल्ली और लखनऊ में मुलाकातें हुई हैं। हालांकि मायावती ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था- “अफवाह फैलाई गई कि दूसरी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता बसपा में शामिल हो रहे हैं। मैं ऐसे किसी से छिपकर नहीं मिलती, जब भी मिलती हूं तो खुलेआम मिलती हूं।”


मायावती तक कोई गलत बात पहुंची, उन्हें दुख हुआ तो मुझे अफसोस है

मायावती के इसी बयान पर आजम ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा- “मैं इस पर थोड़ा दुख जाहिर करता हूं। उन्हें यह खबर कैसे पहुंची, यह मुझे नहीं पता। मैं ही नहीं, पूरा देश उनका सम्मान करता है और वे इसकी हकदार भी हैं। वह मुख्यमंत्री रहीं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हमेशा बड़े जनसमूह की नेता रही हैं। अगर किसी ने कुछ गलत बात उन तक पहुंचाई, जिससे उन्हें दुख हुआ हो, तो मुझे अफसोस है।”


मायावती से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव

आजम खान ने कहा कि उनका मायावती से व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है। “जब वह रामपुर आई थीं, तब मेरी मेहमान थीं। उन्होंने महसूस किया होगा कि मेरा उनके प्रति स्नेह कैसा है। मेरे दिल में उनके लिए कोई कमी नहीं है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी,” आजम ने अपने पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा- “कांशीराम से मेरा पुराना नाता रहा है। वह सुबह चार बजे मुझसे मिलने आते थे क्योंकि उन्हें मालूम था कि मैं फज्र की नमाज पढ़ता हूं। उनसे मुलाकात के दौरान लंबी बातचीत होती थी। मेरा उनके बड़ों से भी रिश्ता रहा है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी के लिए दुख या शिकायत का कारण बने।”


10 साल बहुत कठिन रहे

आजम खान ने अपने पिछले वर्षों के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा- “पिछले 10 साल बहुत सख्त गुजरे हैं। मुझे नहीं मालूम आने वाला वक्त कैसा होगा। अगर सत्ता में आने का मौका मिला तो कोशिश करूंगा कि लोगों की शिकायतों का समाधान हो और समाज व राष्ट्र के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया जाए।”


यह भी पढ़ें- नेताजी की पुण्यतिथि, अखिलेश-डिंपल समेत आज सैफई में पूरा परिवार, बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे समर्थक

advertisement image