बीए सेकेंड ईयर की चल रही थी क्लास, अचनाक हुआ कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Oct 2025, 01:23 pm
news-banner
बनार हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में एक छात्रा क्लास में गश खाकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा मच गया। आइये पूरा मामला जानते हैं।

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के महिला महाविद्यालय में गुरुवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की अचानक गश खाकर गिरने से मौत हो गई। छात्रा की पहचान आंबेडकरनगर के अकबरपुर क्षेत्र के आदमपुर तिनदौली गांव निवासी जयकेश सिंह की बेटी प्राची सिंह के रूप में हुई। वह स्वस्ति कुंज हॉस्टल के कमरे नंबर 66 में रहती थी।


बताया जा रहा है कि छात्रा दोपहर में क्लास करने गई थी। क्लास खत्म कर शौचालय की ओर जा रही थी कि बॉटनी विभाग के पास अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। आसपास की छात्राओं ने शोर मचाया और तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रशासन ने एंबुलेंस बुलाई और छात्रा को सर सुंदरलाल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है।


घटना के बाद कॉलेज परिसर में हंगामा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन बीएचयू पहुंचे।

घटना के बाद कॉलेज परिसर में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि कॉलेज में न तो प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था थी, न ही समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। छात्राओं के मुताबिक सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस आधे घंटे बाद पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि बेहोश पड़ी छात्रा को उठाने के लिए भी स्टाफ मौजूद नहीं था। छह छात्राओं ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया।


पांच घंटे चला छात्राओं का प्रदर्शन

छात्राओं ने महिला महाविद्यालय (एमएमवी) गेट पर धरना शुरू कर एंबुलेंस सुविधा, नर्स की नियुक्ति, 24 घंटे इमरजेंसी नंबर और किसी भी प्रदर्शन में कार्रवाई न करने की चार प्रमुख मांगें रखीं। प्रदर्शन करीब पांच घंटे तक चला। देर शाम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीता सिंह और बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा ने छात्राओं से बातचीत की। मांगें मान लिए जाने के बाद रात नौ बजे छात्राओं ने धरना समाप्त किया।


चक्काजाम करने की कोशिश

कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि एंबुलेंस केवल दस मिनट में पहुंच गई थी। इस बीच देर शाम कुछ छात्र संगठन के सदस्य भी वहां पहुंच गए और एमएमवी चौराहे पर चक्काजाम की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाल लिया। अधिकारियों की मौजूदगी में विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्राओं के बीच वार्ता के बाद माहौल शांत हुआ।


यह भी पढ़ें- अयोध्या में एक और बड़ा धमाका, उजड़ा पूरा परिवार, पांच की मौत से मचा मातम, क्या कोई साजिश है?

advertisement image