अयोध्या में एक और बड़ा धमाका, उजड़ा पूरा परिवार, पांच की मौत से मचा मातम, क्या कोई साजिश है?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Oct 2025, 11:31 am
news-banner
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में चार दिन के भीतर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तेज धमाके में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

अयोध्या में राम मंदिर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगलाधारी गांव में गुरुवार शाम भीषण विस्फोट से एक घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और मलबा 200 मीटर के दायरे में बिखर गया। इस धमाके में एक पूरा परिवार तबाह हो गया। हादसे में पिता, उसके दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई, जबकि पत्नी लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। आसपास के घरों को खाली कराया गया और लोगों से दूर रहने की अपील की गई। पुलिस साजिश समेत सभी एंगल से हादसे की जांच कर रही है।


मलबे से पांच शव निकाले गए और आशंका के चलते जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर फटा कुकर और सिलेंडर मिला है। प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण एलपीजी सिलेंडर फटना माना जा रहा है। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बीते चार दिनों में यह अयोध्या में दूसरा धमाका है। इससे पहले 5 अक्टूबर को बीकापुर में हुए धमाके में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हुए थे।


अवैध पटाखे बनाने का काम करता था मृतक

जानकारी के मुताबिक मृतक रामकुमार कसौंधन उर्फ पप्पू अपने घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था। गुरुवार शाम करीब सात बजे तेज धमाके के साथ पूरा घर ढह गया। मृतकों में रामकुमार, उनके बेटे लव (8) और यश, बेटी इशी और साली वंदना शामिल हैं। घर में काम करने वाला रामसजीवन घायल हुआ, जबकि पत्नी अब भी लापता है। गांव के लोग धमाका सुनते ही मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने पांच शवों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी के शरीर पर गंभीर जलने के निशान थे।


धमाके से 200 मीटर दूर फैला मलबा
गांव वालों के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि घर का मलबा 200 मीटर दूर तक उछल गया। पुलिस का कहना है कि पप्पू पहले भी अवैध पटाखा निर्माण करता था और पिछले वर्ष भी इसी गांव में एक धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी। डीएम फुंडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विस्फोट रसोई में होने की संभावना है, क्योंकि सारे बर्तन क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले हैं। हालांकि फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।


यह भी पढ़ें- रामनगरी में बड़ा धमाका, एक की मौत तो कई हुए घायल, जानें पूरा मामला 


advertisement image