यूपी में दर्दनाक हादसा, गैस गीजर ने ली मासूम की जान, बाथरूम में तड़पकर हुई मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Jan 2026, 11:35 am
news-banner

बदायूं में गैस गीजर से नहाते समय दम घुटने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर है। बंद बाथरूम में गैस और भाप भरने से ऑक्सीजन लेवल गिर गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सदर कोतवाली क्षेत्र में गैस गीजर से नहाते समय दम घुटने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दोनों भाई बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर नहा रहे थे। इसी दौरान बाथरूम में गैस और भाप भरने से ऑक्सीजन की कमी हो गई और दोनों बेहोश हो गए।

यह घटना बरेली रोड स्थित मोहल्ला शहबाजपुर की है। यहां रहने वाले सलीम अहमद अपने परिवार के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। मकान के निचले हिस्से में उनकी स्टील की ग्रिल-गेट की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे सलीम के दोनों बेटे रयान (4) और अयान (11) नहाने के लिए बाथरूम गए थे।


दरवाजा तोड़ने पर फर्श पर बेहोश मिले बच्चे
परिजनों के मुताबिक, दोनों बच्चों ने गैस गीजर चालू किया और अंदर से बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्चे बाहर नहीं आए तो मां रुखसार को चिंता हुई। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर सलीम और मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया। दोनों बच्चे बाथरूम के फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़े थे।


अस्पताल में एक बच्चे की मौत, दूसरा रेफर
परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को गोद में उठाकर कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन चार साल के रयान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बड़े भाई अयान की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अयान की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।


डॉक्टरों ने बताई दम घुटने की वजह
डॉक्टरों के अनुसार, बाथरूम का दरवाजा बंद होने के कारण गैस गीजर से निकलने वाली गैस और भाप अंदर ही भर गई। इससे बाथरूम में ऑक्सीजन का स्तर तेजी से कम हो गया, जिससे दोनों बच्चों का दम घुट गया। सलीम अहमद ने बताया कि उनके घर में करीब पांच साल पहले गैस गीजर लगाया गया था और वे हर साल उसकी मरम्मत कराते हैं। इस साल भी गीजर की सर्विस कराई गई थी, बावजूद इसके यह हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से मामले की जानकारी ली जा रही है। यह हादसा एक बार फिर बंद बाथरूम में गैस गीजर के इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।


यह भी पढ़ें- वाराणसी में महिला अपराध के चौंकाने वाले आंकड़े, रोज पांच महिलाओं के साथ हिंसा, हर 15 दिन में दुष्कर्म

advertisement image