Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 04:45 pm
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बेहद संवेदनशील और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित किशोरी और उसके पिता को जब इसकी जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए। मामले में आरोपी युवती और उसके पिता के खिलाफ देहात कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसन ने बनाया नाबालिग का वीडियो, सोशल मीडिया पर किया अपलोड
घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित किशोरी के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली युवती का उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान उसने उनकी नाबालिग बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। आरोप है कि यह वीडियो युवती ने अपने पिता के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो जिस अकाउंट से वायरल किया गया, वह ‘सादिक’ नाम की फर्जी आईडी बताई जा रही है, जिसे आरोपी युवती के पिता द्वारा संचालित किया जा रहा था। पीड़ित पिता का कहना है कि वीडियो को जानबूझकर उनकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से पोस्ट किया गया।
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, उल्टा दी धमकी
आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कुछ ही समय में इसकी जानकारी किशोरी और उसके पिता को भी मिल गई। वीडियो देखकर दोनों सदमे में आ गए। इसके बाद पीड़ित पिता ने आरोपी युवती के पिता से बात कर आपत्ति जताई और वीडियो हटाने को कहा। आरोप है कि गलती मानने के बजाय आरोपी पक्ष ने उल्टे पीड़ित पिता को ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार और ज्यादा डर गया और उन्होंने पुलिस की शरण ली।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी
पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवती और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट, मोबाइल फोन और वायरल वीडियो से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में आईटी एक्ट और नाबालिग से जुड़े कानूनों के तहत भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस पीड़ित परिवार को सुरक्षा और भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- घर में धुसे बदमाश, कमरे में सो रही बेटी को दी दर्दनाक मौत, बगल में सो रही मां को पता भी नहीं चला