मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, मुझे माफ कर दो.. पत्नी के नाम वॉट्सएप स्टेटस लगाकर पति ने उठाया खौफनाक कदम!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Dec 2025, 04:59 pm
news-banner

बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में होटल के कमरे से 27 वर्षीय युवक आलोक वर्मा का शव फांसी पर लटका मिला। मोबाइल स्टेटस ने मामले को रहस्यमय बना दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक होटल के कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर जांच शुरू की गई। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है। होटल स्टाफ और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।


होटल कर्मचारियों के मुताबिक आलोक वर्मा पिछले कुछ समय से इस होटल में अक्सर आता-जाता था। वह सप्ताह में दो-तीन बार यहां रुकता था। सोमवार रात भी आलोक होटल पहुंचा था। कर्मचारियों ने बताया कि रात में वह एक बार कमरे से बाहर निकला और बाथरूम गया, इसके बाद वापस अपने कमरे में चला गया। रात के दौरान किसी तरह की कोई असामान्य आवाज या हलचल नहीं सुनी गई।


सुबह तक नहीं खुला कमरा, फोन भी नहीं उठाया
मंगलवार सुबह काफी देर तक जब आलोक के कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। पहले उन्होंने मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। करीब एक घंटे तक फोन की घंटी बजती रही, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने कमरे के बाहर जाकर आवाज दी, फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। हालात संदिग्ध लगने पर होटल स्टाफ ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम की मौजूदगी में होटल का कमरा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


मोबाइल स्टेटस और निजी जिंदगी की जांच

जांच के दौरान आलोक वर्मा के मोबाइल से एक अहम सुराग मिला है। उसके मोबाइल स्टेटस पर लिखा था— “मुझे माफ कर दो, मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं।” इस स्टेटस के बाद मामले ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह संदेश किसके लिए था और इसके पीछे की वजह क्या थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आलोक वर्मा की दो शादियां हुई थीं। इनमें से एक पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस इस पहलू को भी जांच से जोड़कर देख रही है कि कहीं पारिवारिक तनाव या निजी कारणों से युवक मानसिक दबाव में तो नहीं था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए पांच युवक, सुबह नहीं उठे, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image