Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jan 2026, 04:36 pm
बरेली के कैंट इलाके में नए साल के जश्न के दौरान एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत युवकों ने अपने ही एक नाबालिग साथी को बेरहमी से पीटा, उसे सुनसान जगह ले जाकर निर्वस्त्र किया और उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को बाद में पुणे में रहने वाले एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित किशोर मानसिक सदमे में है, जबकि उसके परिवार को सामाजिक बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़ित की मां ने कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार से मिलकर शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात उनका 16 वर्षीय बेटा खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले के ही मुकुल यादव, सुभाष यादव उर्फ एडी, सुल्तान, आयुष और बासु वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर किशोर को जबरन बाइक पर बैठाया और रविंद्र नाथ टैगोर इंटर कॉलेज के पीछे सुनसान स्थान पर ले गए।
तमंचा दिखाकर धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल
पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपियों ने उनके बेटे को बुरी तरह पीटा और फिर निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया। किशोर ने काफी मिन्नत की, लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी। इतना ही नहीं, उसके मुंह में तमंचा डालकर गोली मारने की धमकी भी दी गई। अगले दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे नाबालिग किशोर गहरे सदमे में चला गया।
परिजनों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद बेटे की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है और पूरे परिवार की बदनामी हो रही है। तहरीर मिलने के बाद कैंट पुलिस ने अपहरण, मारपीट, धमकी और आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जांच में नया मोड़, सिपाही बहन पर कमेंट बना विवाद की जड़
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मामले की गहन जांच कराई गई। कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पीड़ित किशोर पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक लड़की ले जाने और दुष्कर्म से जुड़ा है।जांच में यह भी सामने आया कि पीड़ित ने कुछ दिन पहले अपने एक दोस्त को उसकी सिपाही बहन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भेजी थी। इससे दोस्त नाराज था और हाल ही में वह महाराष्ट्र के पुणे चला गया। 31 दिसंबर की रात शराब पार्टी के दौरान नशे में आरोपियों ने उसी दोस्त से फोन पर बात की। आरोप है कि उसी के इशारे पर किशोर को निर्वस्त्र कर पीटा गया और वीडियो बनाकर पुणे भेजा गया। बाद में उसी दोस्त ने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, एक की लोकेशन पुणे में मिली है और दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- नए साल में लखनऊ में कांड, रात के अंधेरे में पिस्टल के दम पर नाबालिग के साथ जो हुआ, जानकर शॉक्ड हो जाएंगे आप!