Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Jan 2026, 12:45 pm
नए साल की रात राजधानी लखनऊ में दबंगों की हैवानियत सामने आई है। राजाजीपुरम इलाके से एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर उसे कार में डालकर सुनसान जगह ले जाया गया। आरोप है कि बदमाशों ने पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पिटाई भी की। करीब चार से पांच घंटे तक लड़के को बंधक बनाकर रखा गया और परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के बाद गुरुवार सुबह उसे छोड़ा गया। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच उठाया, गाड़ी में की बर्बर पिटाई
पीड़ित के परिजनों के मुताबिक 31 दिसंबर की देर रात करीब दो बजे लड़का घर के बाहर था, तभी दबंग किस्म के युवक उसे जबरन कार में डालकर ले गए। इसके बाद उसे शहर में इधर-उधर घुमाया गया और फिर एक सुनसान जगह ले जाकर पिस्टल निकालकर सिर पर लगा दी गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी गाड़ी के अंदर ही नाबालिग को पीट रहे हैं। वह बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ा। जबरन उसके कपड़े उतरवाए गए और लगातार डराया-धमकाया गया। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान उसे मानसिक रूप से भी तोड़ा गया और बार-बार कहा गया कि पैसे नहीं मिले तो जान से मार देंगे।
सुबह तक लाओ 5 लाख, नहीं तो खत्म कर देंगे
पीड़ित लड़के ने पुलिस को बताया कि दबंगों ने अवैध पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर पांच लाख रुपये की मांग की। उससे कहा गया कि सुबह तक रकम का इंतजाम करो, वरना अंजाम बुरा होगा। करीब चार से पांच घंटे तक उसे बंधक बनाकर गाड़ी में घुमाते रहे और लगातार पीटते रहे। गुरुवार सुबह करीब छह बजे बदहवास हालत में उसे छोड़ दिया गया। घर पहुंचते ही परिजन घबरा गए। घटना के बाद से पूरा परिवार डर और सदमे में है। परिजनों का कहना है कि बेटा नाबालिग है और इस घटना के बाद से मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है।
नामजद शिकायत, गिरफ्तारी न होने से परिवार में दहशत
पीड़ित की मां ने तालकटोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इशू यादव और अनुज दीक्षित समेत कई लोगों पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और उनके खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। परिवार का आरोप है कि इन युवकों ने पहले भी धमकियां दी थीं और इलाके में मारपीट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। शिकायत के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार की चिंता और बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे़ं- बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के डुपट्टे से मौत को लगाया गले, वजह जान दंग रह जाएंगे, कहेंगे- छोटी सी तो बात थी!