बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के डुपट्टे से मौत को लगाया गले, वजह जान दंग रह जाएंगे, कहेंगे- छोटी सी तो बात थी!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Jan 2026, 12:04 pm
news-banner

प्रयागराज में प्रेमिका के साथ भागने की जिद के बाद 20 वर्षीय युवक ने नहर पटरी पर फांसी लगाकर जान दे दी। मौत से पहले प्रेमिका ने 80 कॉल की थीं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

प्रयागराज में एक दर्दनाक प्रेम प्रसंग का अंत युवक की मौत के साथ हो गया। आधी रात नहर पटरी पर मिलने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुई कहासुनी ने ऐसा मोड़ ले लिया कि भोर होते-होते 20 साल का युवक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। युवक की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने प्रेमिका के साथ भागने की जिद की थी, जिसके बाद यह खौफनाक कदम उठाया गया।


भाग चलने की जिद, इंकार पर दी जान देने की धमकी
घटना 29-30 दिसंबर की रात की है। सोरांव थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव स्थित नहर पटरी पर मऊआइमा स्टेशन रोड निवासी अतुल कुमार (20) अपनी प्रेमिका अंशु (18) से मिलने पहुंचा था। दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध थे। मुलाकात के दौरान अतुल ने प्रेमिका से घर से भागकर शादी करने की जिद की। अंशु ने साफ इंकार कर दिया। उसने बताया कि पिता का निधन हो चुका है, भाई विकलांग है और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई।


दुपट्टा छीनकर बोला- इसी से फांसी लगा लूंगा

बहस के दौरान अतुल भावुक हो गया और रोने लगा। उसने कहा कि अगर अंशु उसके साथ नहीं चली तो वह जान दे देगा। इसी बीच उसने प्रेमिका का दुपट्टा खींच लिया और धमकी दी कि इसी से फांसी लगा लेगा। इससे घबराई अंशु वहां से भागकर अपने घर चली गई। हालांकि अनहोनी की आशंका उसे लगातार परेशान करती रही। घर पहुंचने के बाद उसने अतुल को समझाने के लिए लगातार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। पूरी रात में उसने करीब 80 बार कॉल की, मगर फोन नहीं उठा।


सुबह प्रेमी की लाश देख मच गया हड़कंप
भोर होते ही अंशु चुपके से घर से निकली और दोबारा उसी जगह पहुंची, जहां वह अतुल को छोड़कर गई थी। वहां का दृश्य देख वह चीख पड़ी। अतुल नहर पटरी के पास एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ था। घबराई प्रेमिका पेड़ पर चढ़ी और दुपट्टा खोलकर उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। काफी देर तक शव के पास रोने के बाद वह डर के मारे घर लौट गई। सुबह ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी तो इलाके में हंगामा मच गया।


मोबाइल से खुले राज, हत्या के आरोप भी लगे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई और शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले। हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जांच के दौरान अतुल का मोबाइल शव के पास झाड़ियों में मिला। कॉल डिटेल खंगालने पर 80 मिस्ड कॉल सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस प्रेमिका तक पहुंची। पूछताछ में अंशु ने पूरी घटना बता दी।


पुलिस को शव उतारने को लेकर अब भी शक
थाना प्रभारी सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि प्रेमिका ने युवक से मुलाकात, भागने की जिद और बाद में पेड़ पर चढ़कर दुपट्टा खोलने की बात स्वीकार की है। शव पेड़ से नीचे कैसे उतरा, इस बिंदु पर पुलिस को अभी भी संदेह है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट विशेषज्ञों को दिखाई जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।


यह भी पढे़ं- ग्रेटर नोएडा से आई सनसनीखेज खबर, पति ने पत्नी के साथ किया कांड और फिर.. पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप!

advertisement image