Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Dec 2025, 02:21 pm
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किराए के मकान में रहने वाले पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। गुस्से में पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां का मंजर देख हर कोई सन्न रह गया।
झगड़े के बाद धारदार हथियार से की हत्या
मृतकों की पहचान अनिल (33) और उसकी पत्नी अनीता (30) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से एटा जिले के रहने वाले थे और करीब एक महीने पहले ही बिसरख क्षेत्र की गौर सोसाइटी के सरस्वती कुंज इलाके में किराए पर रहने आए थे। अनिल एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, जबकि अनीता सोसाइटी में घरों की साफ-सफाई का काम करती थी। पड़ोसियों के मुताबिक, रविवार शाम करीब 5 बजे दोनों घर लौटे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से पत्नी के गले और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस के अनुसार, अनीता के गले पर 5 से 7 बार हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर खुला राज
घटना के वक्त घर से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। जब काफी देर तक अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मकान मालिक और पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। अनीता फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि अनिल फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
13 साल की शादी, संतान न होना बना विवाद की वजह
पड़ोसियों ने बताया कि अनिल और अनीता की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव और अनबन चल रही थी। आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि पत्नी की हत्या करने के बाद अनिल ने खुद के हाथ और शरीर पर भी चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- क्रिसमस के दिन दोस्तों के साथ निकली थी, अब खून लथपथ मिली लाश, पूरा मामला जान हैरत में पड़ जाएंगे आप!