Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Dec 2025, 12:39 pm
राजधानी लखनऊ में कक्षा-9 की छात्रा सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल छात्रा का SGPGI के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जहां वह पिछले पांच दिनों से बेहोश है। पीजीआई थाना क्षेत्र की इस घटना में छात्रा की मां ने उसके दोस्तों पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है। छात्रा की पहचान रजनीखंड, आशियाना निवासी मानसी के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में 9वीं की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक, 25 दिसंबर को मानसी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए घर से निकली थी। कुछ देर बाद उसके दोस्तों ने फोन कर परिजनों को बताया कि मानसी का रोड एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से ही मामला संदिग्ध होता चला गया, क्योंकि कथित हादसे को लेकर न तो कोई स्पष्ट जानकारी सामने आई और न ही पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
दोस्तों के बहाने घर से निकली थी छात्रा
मानसी की मां नीतू सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को मानसी के साथ पढ़ने वाले निखिल का फोन आया था। उसने कहा कि वह अपनी बहनों के साथ घूमने जा रहा है और मानसी को भी साथ ले जाना चाहता है। नीतू सिंह ने पहले मना कर दिया। इसके बाद मानसी की दोस्त शीजा श्रीवास्तव का कॉल आया, जिसने कहा कि वह, आइबा खान और मानसी साथ में जाएंगे। भरोसे में आकर उन्होंने बेटी को जाने की अनुमति दे दी। नीतू सिंह के अनुसार, दोस्तों ने आलमबाग स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल ले जाने की बात कही थी, लेकिन वे बहाने से लुलु मॉल चले गए। वहां रुशील नाम का युवक मिला, जिसके साथ शीजा और मानसी चली गईं, जबकि निखिल और आइबा खान अलग गाड़ी में हो गए। इसके बाद सभी विश्वनाथ एकेडमी स्कूल की ओर गए।
घटना के बाद दोस्त फरार, सवालों के घेरे में कहानी
नीतू सिंह ने बताया कि देर होने पर उन्होंने बेटी को कई बार फोन किया। काफी देर बाद कॉल रिसीव हुई तो मानसी ने कहा कि वे लुलु मॉल आए हैं और जल्द लौट रहे हैं। इसके करीब 10 मिनट बाद शीजा का फोन आया और उसने एक्सीडेंट होने की सूचना दी। जब परिवार SGPGI पहुंचा तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मानसी को कार से अस्पताल पहुंचाया था। परिजनों का आरोप है कि अगर यह महज हादसा था तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो वहां किसी भी तरह के एक्सीडेंट के निशान नहीं मिले। घटना के बाद से निखिल और आइबा खान न तो अस्पताल आए और न ही परिवार से संपर्क किया, जिससे संदेह और गहरा गया है। पीजीआई थाना प्रभारी का कहना है कि मां की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को पत्नी बताकर दिलाया कमरा, शक होने पर मकान मालिक ने कर दी उंगली, फिर बीच सड़क पर जो हुआ, जानकर दंग रह जाएंगे आप!