Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 09 Oct 2025, 12:13 pm
बरेली में हुए बवाल के मामले में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके सहयोगियों और समर्थकों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। दंगे से संबंधित वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार नए आरोपियों की पहचान कर रही है। बुधवार को जांच में 17 नए नाम सामने आए हैं। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा के इशारे पर शहर के विभिन्न इलाकों में हिंसा और बवाल हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक 10 मुकदमों में 125 लोगों को नामजद किया है, जबकि 3000 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है। इनमें से 86 आरोपी अब तक जेल भेजे जा चुके हैं। हालिया जांच के बाद पुलिस ने 17 और लोगों के नाम लिस्ट में जोड़े हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
इन आरोपियों के जोड़े गए नाम
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर निवासी रफीक बेग, मजीद बेग, रिजवान, नासिर खान, लईक अहमद, शफीले अहमद, जाफर, शकील और हसीन, थाना किला क्षेत्र के गंदा नाला पंजाबपुरा निवासी दाऊद, बारादरी के कांकर टोला निवासी शानू उर्फ टैंपू, आरिफ, वलीद जिलानी, हजियापुर के आरिफ, चक सकलैन के नईम उर्फ लाली, फैजान और कोतवाली के आजमनगर निवासी अफजाल कुरैशी के नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोपी भीड़ जुटाने, हिंसा भड़काने और दंगा कराने की साजिश में शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ की जाएगी और जांच के आधार पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
सोशल मीडिया, कॉल और वीडियो से हुई पहचान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोशल मीडिया फुटेज, वीडियो, कॉल डिटेल और सर्विलांस डेटा के आधार पर की गई है। जांच में यह भी पाया गया कि इनकी लोकेशन बवाल के समय उन्हीं इलाकों में थी जहां उपद्रव हुआ था। इसे साबित करने के लिए पुलिस ने फुटेज और डंप डेटा का मिलान किया है। एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस ने हाल ही में जो नए सॉफ्टवेयर खरीदे हैं, वे अपराधियों की पहचान में बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बरेली में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- कृषि फॉर्म के पास घूम रहा था 'शैतान', पुलिस को लगी भनक, गोली मारकर उड़ा दिए चीथड़े, मामला जान आप भी कहेंगे सही किया