कृषि फॉर्म के पास घूम रहा था 'शैतान', पुलिस को लगी भनक, गोली मारकर उड़ा दिए चीथड़े, मामला जान आप भी कहेंगे सही किया

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 09 Oct 2025, 10:42 am
news-banner
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरुवार तड़के एक लाख के इनामी शातिर बदमाश शैतान को ढेर कर दिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां नैनीताल हाईवे स्थित बिलवा कृषि फार्म के पास एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इनामी बदमाश इफ्तिखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान एसओजी का सिपाही राहुल गोली लगने से घायल हुआ है। इलाज के लिए उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।


पुलिस के मुताबिक इफ्तिखार उर्फ सोल्जर साल 2024 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात में मुख्य आरोपी था। उस पर 19 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, लूट, डकैती और पुलिस पर हमले के मामले शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को काफी समय से उसकी गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर गुरुवार तड़के पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बिलवा कृषि फार्म के पास घेराबंदी की। पुलिस की इस कार्रवाई पर बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें इफ्तिखार को गोली लग गई और वह मौके पर ही ढेर हो गया।


शातिर किस्म का था शैतान, दसियों साल से था फरार

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, नकदी और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मारा गया बदमाश बेहद शातिर किस्म का अपराधी था और सात जिलों में उसकी आपराधिक गतिविधियों का नेटवर्क फैला हुआ था। इससे पहले भी उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जबकि वह आठ साल पहले पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था। क्रिमिनल लिस्ट में उसके खिलाफ हत्या और डकैती के चार गंभीर मामले दर्ज हैं।


फरार आरोपी को पुलिस चप्पे-चप्पे में ढूंढ रही

एसएसपी ने बताया कि फरार साथी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मुठभेड़ को हाल के वर्षों की बड़ी उपलब्धि मान रही है, क्योंकि लंबे समय से यह इनामी अपराधी जिले की कानून-व्यवस्था के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इफ्तिखार के मारे जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का एहसास बढ़ा है।


यह भी पढ़ें- मामा के लड़के को फरसे से काट डाला, फिर नहा-धोकर तिलक लगाकर लाश के पास बैठा, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप

advertisement image