Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Oct 2025, 06:12 pm
बरेली बवाल के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। बुधवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों इदरीश और इकबाल के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचे, कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हथियार बेचने मीरगंज जा रहे थे, तभी पुलिस से उनका सामना हो गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों हाथ जोड़कर पुलिस से जान की गुहार लगाते दिखे। वहीं इससे पहले मंगलवार को भी एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने जारी किया बरेली हिंसा का ड्रोन वीडियो
इस बीच पुलिस ने 26 सितंबर के बवाल का ड्रोन वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ बेकाबू होकर पुलिस पर पथराव कर रही थी। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ड्रोन फुटेज में भगदड़ और तनावपूर्ण स्थिति साफ दिखाई दे रही है।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद को किया गया हाउस अरेस्ट
इधर बरेली आने की कोशिश कर रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को पुलिस ने सहारनपुर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। वहीं अमरोहा में पूर्व कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली को भी उनके आवास से निकलने नहीं दिया गया। मसूद ने आरोप लगाया कि सरकार मुसलमानों को टारगेट कर कार्रवाई कर रही है।
बरेली में 26 सितंबर को हुआ था बवाल
गौरतलब है कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बड़ा बवाल हुआ था। दरअसल ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। नमाज के बाद भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जबरन ग्राउंड में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने अचानक तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया।
तनाव बढ़ने पर पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। बवाल में अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल पर नया खुलासा, साजिश में शामिल बिहार और बंगाल, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!