यूपी में अब बीएड वालों को भी मिलेगा प्राइमरी टीचर बनने का मौका, 6 महीने का करना होगा कोर्स, जानें पूरा मामला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Oct 2025, 12:40 pm
news-banner
यूपी के बीएड डिग्रीधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें भी प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने का मौका मिलेगा। इसको लेकर योगी सरकार ने एक 6 माह के कोर्स को मंजूरी दी है। आइये फटाफट इसके बारे में जान लेते हैं।

उत्तर प्रदेश में बीएड डिग्री धारकों के लिए राहतभरी एक बड़ी खबर सामने आई है। अब बीएड धारक भी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। राज्य सरकार ने एनआईओएस (NIOS) के तहत संचालित ब्रिज कोर्स PDPET (Professional Development Programme for Elementary Teachers) को मंजूरी दे दी है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद बी.एड धारक उम्मीदवार भी उन्हीं की तरह योग्य माने जाएंगे, जैसे बीटीसी (BTC) या डी.एल.एड (D.El.Ed) प्रशिक्षित अभ्यर्थी होते हैं।


कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि केवल बीएड डिग्री रखने वाला व्यक्ति कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को नहीं पढ़ा सकता। अदालत ने स्पष्ट किया था कि प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए डीएलएड या बीटीसी जैसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग अनिवार्य है, जबकि बीएड डिग्री केवल उच्च कक्षाओं के लिए उपयुक्त है। इस फैसले के बाद लाखों बीएड धारक उम्मीदवारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था। हालांकि अब इस नए ब्रिज कोर्स से उनके लिए प्राथमिक शिक्षक बनने का रास्ता फिर से खुल गया है।


क्या है पीडीपीईटी कोर्स

PDPET एक 6 महीने का ब्रिज कोर्स है, जो खासतौर पर बीएड डिग्रीधारकों के लिए डिजाइन किया गया है। इस कोर्स के तहत शिक्षकों को प्राथमिक बच्चों को पढ़ाने के लिए आवश्यक टीचिंग स्किल्स, चाइल्ड साइकोलॉजी, वैल्यू एजुकेशन, असेसमेंट मेथड्स और मॉडर्न टीचिंग टेक्निक सिखाई जाती हैं। पूरा कोर्स ऑनलाइन मोड में संचालित होगा और एनआईओएस (National Institute of Open Schooling) इसकी जिम्मेदारी संभालेगा। कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जो बीटीसी या डी.एल.एड के समकक्ष होगा। इससे उन्हें प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने की पात्रता मिल जाएगी।


एक नवंबर तक ऐसे कर सकते हैं आवेदन

एनआईओएस ने PDPET ब्रिज कोर्स के लिए नए सत्र की आवेदन तिथि 1 नवंबर 2025 तय की है। इच्छुक उम्मीदवार NIOS की आधिकारिक वेबसाइट http://dledbr.nios.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसे घर बैठे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है, जिससे नौकरी या अन्य जिम्मेदारियों के साथ इसे करना आसान होगा।


सरकार की मंजूरी से खुला रोजगार का रास्ता

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा PDPET को मान्यता दिए जाने के बाद लाखों बी.एड धारकों को अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह फैसला उन अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की नई किरण है जो लंबे समय से शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने का इंतजार कर रहे थे।


यह भी पढ़ें- बीए सेकेंड ईयर की चल रही थी क्लास, अचनाक हुआ कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग!

advertisement image