दशहरा मेला देखकर लौट रहा था बीजेपी नेता का भाई, चार लोगों ने पकड़ा, फिर जो हुआ, शॉक्ड हो जाएंगे आप

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Oct 2025, 07:32 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बीजेपी नेता के भाई को कुछ युवकों ने पकड़कर गोली मारकर हत्या कर दी है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

मथुरा में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भाजपा नेता के भतीजे अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना छाता थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से गोवर्धन की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर हुई। अजीत अपने पिता और भाई के साथ दशहरा मेला देखकर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक टकराने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान उन्होंने अजीत को गोली मार दी।


बरसाना के आजनौक गांव निवासी जगदीश अपने बेटे अजीत और रामवीर के साथ दशहरा मेला देखने छाता गए थे। लौटते समय RPL होटल के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। इस मामूली बात पर अजीत और उसके साथियों का कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया। स्थिति बिगड़ती देख तीनों अपने रिश्तेदार और भाजपा नेता सुग्घद सिंह के घर चले गए। सुग्घद सिंह छाता कस्बे के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने उन्हें शांत रहने और घर लौटने की सलाह दी। हालांकि विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। जब सभी लोग गोवर्धन फ्लाईओवर से होकर लौट रहे थे, तभी चार-पांच युवक वहां आ धमके। उन्होंने अजीत को घेर लिया और गोली चला दी। गोली लगते ही अजीत मौके पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। सुग्घद सिंह और अन्य लोग उसे तुरंत केडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


गांव के ही चार लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। अजीत के पिता जगदीश ने गांव के ही सोनू, पवन, जीतू और मृदुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि मामूली कहासुनी को लेकर इन युवकों ने उनके बेटे की जान ले ली। पिता ने आरोप लगाया कि विवाद को टालने के लिए वे रास्ता बदलकर लौट रहे थे, लेकिन आरोपियों ने पीछा करके वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं परिजन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- पत्नी के थे अवैध संबंध, बर्दास्त नहीं कर पाया पति, थाने पहुंचकर पुलिस से बोली ऐसी बात, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

advertisement image