Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Oct 2025, 04:48 pm
एटा जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला बिहारी गांव में पति-पत्नी के बीच मोबाइल कॉल को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में ही छोड़कर वह थाने पहुंच गया और पुलिस से कहा कि सर मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक उठे। पुलिस ने आनन-फानन आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक आरोपी राजू की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। करीब छह महीने पहले उसने गुंजन नाम की महिला से प्रेम विवाह किया था। गुरुवार को दोनों मक्का के खेत में चारा लेने गए थे। इसी दौरान गुंजन के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। राजू ने कॉल के बारे में पूछा तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। वह पहले ही पत्नी के चरित्र पर शक करता था। फोन कॉल के बाद विवाद गहरा गया। विवाद बढ़ने पर राजू ने गुस्से में पत्नी का गला दबा दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह खेत से सीधे सोरों कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसने खुद अपनी पत्नी की हत्या की है। उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध थे, जिससे वह लंबे समय से परेशान था। कई बार समझाने के बावजूद गुंजन नहीं मानी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें- अजब प्रेम की गजब कहानी, 40 साल की दादी 33 साल के प्रेमी संग भागी, पति जो बोला, जानकर कहेंगे- दिल टूट गया!