तीन महीने पहले हुई थी शादी, जैसे ही पति गया कमाने, हो गया खेल, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Sep 2025, 07:52 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में लुटेरी दुल्हन ने एक युवक को लूट लिया। वह शादी के तीन महीने बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई और अपने साथ गहने भी ले गई। आइये पूरा मामला जानते हैं।

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर गांव में शादी के तीन महीने बाद ही दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। जाते समय वह घर से दो लाख से अधिक की नकदी और जेवरात भी साथ ले गई। घटना के बाद पीड़ित पति ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।


जानकारी के मुताबिक पलहीपुर गांव निवासी सोनू राजभर की शादी 17 मई को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव निवासी गुड़िया राजभर से हुई थी। शादी के एक माह बाद ही सोनू रोजी-रोटी के लिए मुंबई चला गया। घर पर माता-पिता और छोटा भाई रहते थे। बीते रविवार को सोनू जब मुंबई से घर लौटा तो रात में पत्नी ने उसके मोबाइल से प्रेमी से बातचीत की और नंबर डिलीट कर दिया। अगली सुबह जब परिजन उठे तो गुड़िया घर से गायब थी। साथ ही अलमारी में रखे जेवर और नकदी भी नहीं मिले। खोजबीन करने पर मायके वालों से भी कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में गुड़िया अपने प्रेमी के साथ स्कूटी पर जाती दिखाई दी। घटना से परिवारजन सदमे में हैं। वहीं सोनू ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से पत्नी और गहनों की बरामदगी की गुहार लगाई है।


लव, सेक्स और धोखा, ITBP जवान पर मुकदमा दर्ज

महोबा जिले में लव, सेक्स और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि सूपा गांव निवासी शिवम यादव ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में दहेज की मांग की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।


 युवती का कहना है कि करीब छह साल पहले अतर्रा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात शिवम से हुई थी। दोस्ती गहरी होने के बाद शिवम ने उसे महोबा बुलाया और किराए पर कमरा दिलाकर शादी का भरोसा देकर कई बार संबंध बनाए। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी के मित्र रामसिंह कुशवाहा ने जबरन दवाइयां देकर गर्भपात करा दिया। आरोप है कि नौकरी लगने के बाद शिवम ने शादी की शर्त पर 25 लाख रुपये दहेज की मांग रखी। जब युवती विरोध करने उसके घर पहुंची तो आरोपी के पिता धर्मेंद्र यादव और भाइयों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार पीड़िता ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने दुष्कर्म, दहेज मांगने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें- डेढ़ माह पहले पापा छोड़ गए दुनिया, बेटे ने लिखा मिस यू, फिर उठाया खौफनाक कदम!

advertisement image