Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Sep 2025, 07:19 pm
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के भन्नानापुरवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 23 वर्षीय युवक सचिन ने पिता की तस्वीर के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता की मौत ने उसे इतना तोड़ दिया था कि वह गहरे सदमे बाहर नहीं निकल पाया। बुधवार रात उसने ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में यह कदम उठाया।
सचिन के पिता राजकुमार की डेढ़ महीने पहले 20 जुलाई को मुंह के कैंसर से मौत हो गई थी। पिता की बीमारी के दौरान उनका संघर्ष और तड़प सचिन ने करीब से देखा था। दोस्तों और परिजनों के अनुसार उसी समय से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा था। पिता की मौत ने उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था।
परिवार में मां रीता, बड़ा भाई सौरभ और छोटा भाई सुजल हैं। बुधवार रात खाना खाने के बाद परिवार के बाकी लोग पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने चले गए, जबकि सचिन ने कहा कि वह नीचे सोएगा। देर रात उसने पिता की फोटो सामने रखकर दुपट्टे से फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब छोटा भाई सुजल नीचे आया तो उसने सचिन का शव लटकता देखा। वहीं सामने पिता की तस्वीर भी रखी हुई थी। यह देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सचिन राजमिस्त्री का काम करता था और पिता की मौत के बाद से उसका व्यवहार बदल गया था। दोस्तों ने बताया कि वह गुमसुम रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। उसका सारा दर्द और तकलीफ सोशल मीडिया पर झलकती थी। वह लगातार अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर “मिस यू पापा” लिखकर पोस्ट करता रहता था। कुछ दिन पहले ही उसने एक उदास गीत लगाकर पिता की तस्वीर साझा की थी।
उसके करीबी दोस्त अनुज ने बताया कि सचिन अक्सर पिता की बीमारी और उस समय की पीड़ा का जिक्र करता था। वह उन्हें तड़पते देख बेहद बेचैन हो जाता था और यही बात उसे लगातार अंदर से तोड़ती रही।
रायपुरवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक डिप्रेशन में था। पिता की मौत के गम से उबर न पाने की वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- बीच हाईवे पर युवक को दी ऐसी मौत, जानकर दिल दहल जाएगा