बीच हाईवे पर युवक को दी ऐसी मौत, जानकर दिल दहल जाएगा

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Sep 2025, 03:31 pm
news-banner
यूपी के बागपत में दिनदहाड़े बीच हाईवे पर एक युवक को गोलियों से भून दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी हवाई फायरिंग कर भाग निकले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बागपत जनपद में गुरुवार दोपहर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे गोलियों की गूंज से दहल उठा। कार सवार बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने पहले बाइक सवार युवक को टक्कर मारी। इससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके तुरंत बाद कार से निकले हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसे तीन गोलियां लगीं।


घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तेजी से बागपत की ओर भाग निकले। रास्ते में उन्होंने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। राहगीर सहमे हुए नजर आए और हाईवे पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और भारी फोर्स पहुंची। पुलिस ने मृतक की बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास शुरू किया। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की पुष्टि नहीं हो सकी है।


पुलिस सीसीटीवी से कर रही बदमाशों की पहचान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। जगह-जगह वाहनों की जांच हो रही है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। सुराग जुटाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि फुटेज से बदमाशों की कार और उनकी पहचान को लेकर अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि हर पहलू की पड़ताल की जा सके।


दिनदहाड़े वारदात से डरे लोग

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोग डर गए हैं। लोगों का कहना है कि हाईवे पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बदमाश इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। इससे आम जनता के बीच खौफ का माहौल है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि बदमाश ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे। उनकी तलाश में जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- भरे बाजार में पत्नी को मार दी गोली, बोला बहुत डिमांड करती है, मामला जान शॉक्ड हो जाएंगे आप

advertisement image