बरेली में योगी सरकार का एक और बड़ा एक्शन, सबकुछ कर दिया नष्ट, दोबारा नहीं करेंगे ऐसी हिम्मत!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Oct 2025, 06:09 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रशासन ने बलाव के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। शनिवार को मौलाना तौकीर रजा के आरोपी डॉ. नफीस के मैरिज हॉल पर बुलडोजर गरजा है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बरेली में हुए बवाल के बाद प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा और उसके करीबी डॉ. नफीस पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे बरेली विकास प्राधिकरण की टीम 5 थानों की फोर्स के साथ डॉ. नफीस के मैरिज हॉल रजा पैलेस पर पहुंची। इस दौरान मौके पर पीएसी और RAF के जवान तैनात किए गए। शाम 4 बजे तक करीब 1000 जवानों की मौजूदगी में तीन बुलडोजरों ने भवन को गिराना शुरू किया। एक घंटे बाद चौथा बुलडोजर भी बुलाया गया। अब तक हॉल के 20 पिलर और करीब 40 फीसदी हिस्सा ढहाया जा चुका है।


डॉ. नफीस इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) का राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता है और पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। उसे उसके बेटे फरहान रजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का आरोप है कि नफीस ने हिंसा भड़काने के लिए लोगों को इकट्ठा किया और यहां तक कि एक इंस्पेक्टर का हाथ काटने की धमकी भी दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार नफीस का यह बारात घर लगभग 1000 वर्ग गज (10,000 वर्ग फीट) में बना था। जमीन की कीमत लगभग 50 हजार रुपये प्रति वर्ग गज है। इसमें 10 कमरे बने थे और इसकी कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।


सैलानी मार्केट की 200 दुकानें की गईं ध्वस्त

इससे पहले शनिवार सुबह नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण ने सैलानी मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां करीब 200 दुकानों को गिराया गया। टीन शेड और अस्थायी ढांचे लंबे समय से कब्जे में थे। कार्रवाई से व्यापारी नाराज तो हुए, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के चलते विरोध की स्थिति नहीं बन पाई। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने साफ किया कि जहां भी अतिक्रमण मिलेगा, वहां बुलडोजर चलेगा। बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी मणिकंदन ए ने बताया कि रजा पैलेस को 2024 में ही नोटिस जारी कर दिया गया था। ध्वस्तीकरण का बरेली हिंसा से कोई संबंध नहीं है। यह रूटीन कार्रवाई है, महज एक संयोग है कि हिंसा के बाद यह कदम उठाया गया है।


बवाल के आकाओं समेत अब तक 81 उपद्रवी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि डॉ. नफीस और उनके बेटे की गिरफ्तारी दो दिन पहले हुई थी। अब तक कुल 81 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने खुलासा किया कि हिंसा वाले दिन मस्जिदों में नमाज का समय बदलकर साजिश रची गई थी। आमतौर पर जुमे की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में 12:30 से 3:30 बजे के बीच होती है, लेकिन उस दिन 1 बजे नमाज पढ़वाई गई, जिसके बाद भीड़ नौमहला मस्जिद और इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ी और बवाल भड़क गया।


यह भी पढ़ें- बरेली में बवाल के बाद नो एंट्री, प्रशासन ने कहा- यहां कोई राजनीति करने न आएं, जानें पूरा मामला

advertisement image