आजम खां के करीबी पर चला योगी का बुलडोजर, मामला जान आप कहेंगे- सब खत्म

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Dec 2025, 04:45 pm
news-banner

यूपी के बरेली में आजम खान के करीबी सपा नेता के बारातघर पर बुलडोजर चला है। यह कार्रवाई बीडीए ने की है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

बरेली के सूफी टोला स्थित ऐवान-ए-फरहत बरातघर को गिराने के लिए बीडीए ने मंगलवार दोपहर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर दो बुलडोजर लगाए गए और भारी पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई शुरू होने से पहले यहां रहने वाले लोग विरोध में उतर आए। कई महिलाएं छतों पर जाकर रोती-बिलखती रहीं और बरातघर को न गिराने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन बीडीए की टीम ने इसे अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्तीकरण आगे बढ़ाया। कार्रवाई के दौरान मालियों की पुलिया से सूफी टोला को जाने वाला रास्ता भी पुलिस ने ताज पैलेस के पास से बंद कर दिया। दोपहर करीब 3:45 बजे राशिद खां के गुड मैरिज हॉल पर भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया।


बीडीए की टीम और पुलिस बल सुबह से ही क्षेत्र में सक्रिय थे, लेकिन सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगभग पांच घंटे लग गए। दोपहर दो बजे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध के बीच 2:45 बजे बुलडोजर चलवा दिए। ऐवान-ए-फरहत बरातघर सरफराज वली खां का है, जो लंबे समय से सपा से जुड़े रहे हैं और आजम खां के करीबी माने जाते हैं। इसके ठीक पास स्थित गुड मैरिज हॉल राशिद खां का है, जो व्यवसायी हैं और मौलाना तौकीर रजा के समर्थक बताए जाते हैं।


मानकों के विपरीत बना बारातघर, नक्शा स्वीकृत नहीं

बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि दोनों बरातघर मानक के विपरीत बने हैं और इनके नक्शे भी स्वीकृत नहीं हैं। इसी आधार पर इनके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे। एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार, अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई थाना बारादरी क्षेत्र में की जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया गया है।


समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय है परिवार

सरफराज वली खां का परिवार सपा की राजनीति में सक्रिय है। उनके बेटे सैफ वली खां कैंट विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं। बरातघर का गिराया जाना उनकी दावेदारी को कमजोर कर सकता है। वहीं राशिद खां को लेकर सूत्र बताते हैं कि सूफी टोला के कई युवा 26 सितंबर के बवाल में शामिल थे और इन्हें उकसाने व आर्थिक मदद देने में इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें राशिद का भी जिक्र है।


एक्शन से एक दिन पहले हुआ मुआयना

कार्रवाई से एक दिन पहले सोमवार को सुबह से पुलिस और बीडीए क्षेत्र का मुआयना करते रहे। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी और दोपहर तक अधिकारी संपर्क में जुटे रहे। कुछ देर के लिए कार्रवाई टाली भी गई थी, लेकिन मंगलवार को दोपहर होते ही दोनों अवैध बरातघरों पर बुलडोजर चलाए गए।


यह भी पढ़ें- नशीले कफ सिरप मामले में बड़ा एक्शन, STF का फरार सिपाही अरेस्ट, जानें पूरा मामला

advertisement image