Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Sep 2025, 04:59 pm
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल में हुई पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के दौरान विवाद खड़ा हो गया। लाल बंगला स्थित इस स्कूल में कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने नकाब पहनकर आने से रोक दिया। इसी बात को लेकर मीटिंग का माहौल तनावपूर्ण हो गया और अभिभावकों, महिलाओं व बच्चों के बीच हंगामा हो गया। अभिभावकों का कहना था कि शुक्रवार रात उन्हें स्कूल की ओर से जो मैसेज भेजा गया था, उसमें साफ लिखा था कि मीटिंग में नकाब पहनकर न आएं। इस पर उन्होंने सवाल उठाया कि धार्मिक परिधान पर रोक लगाना पूरी तरह से गलत है। वहीं, जब महिलाएं नकाब पहनकर मीटिंग में पहुंचीं, तो प्रबंधन ने उन्हें रोक दिया। इसी बात पर विवाद गहराया और देखते ही देखते मामला गरमा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान माहौल को नियंत्रण में लेने के लिए अधिकारियों सुलह-समझौता कराना शुरू किया। पुलिस ने साफ किया कि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए फिलहाल मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को समझौते के लिए तैयार किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा कि प्रबंधन का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय चेहरा दिखाना आवश्यक है, ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके। यह नियम सभी पर समान रूप से लागू है।
प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि कई मुस्लिम छात्राएं नकाब पहनकर स्कूल आती हैं, लेकिन कक्षा में जाने से पहले इसे हटा देती हैं और छुट्टी के समय फिर से पहन लेती हैं। कुछ अभिभावकों का मानना है कि प्रबंधन ने इस नियम का गलत अर्थ निकाला और जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया। फिलहाल पुलिस की दखल के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन इस विवाद ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को तनाव में डाल दिया। फिलहाल यह मुद्दा आगे भी चर्चा का विषय बना रह सकता है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे के एक और काले कारनामे का खुलासा, ऑडियो आया सामने, मामला जान हो जाएंगे शॉक्ड!