मौत की बारात, ट्रक से टकराई बस, मची चीख-पुकार, हादसा जान हिल जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Nov 2025, 11:01 am
news-banner

लखनऊ में एक भीषण हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई तो खुशियों के हर घर मातम फैल गया। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए। आइये पूरा मामला जानते हैं।

लखनऊ में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दौरान खुशियों से भरी एक बारात मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि सुलतानपुर से इटावा जा रही बारातियों से भरी बस किसान पथ पर अचानक ट्रक से टकरा गई। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में 35 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर फैले मलबे को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि कुछ ही देर पहले यह यात्रा हंसी-खुशी के साथ आगे बढ़ रहे थी और कुछ ही सेकेंड के भीतर हालात कुछ से कुछ हो गए।


हादसे में 76 वर्षीय राम अजोर यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। बारात की खुशियों में शामिल होने निकले राम अजोर अब कभी वापस नहीं लौट पाए। अस्पताल की गलियारों में उनका परिवार रो-रो कर बेसुध हो गया। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें राजेश कुमार, साधुराम, अमरनाथ, लक्ष्मण यादव, वासुदेव, राजेश कुमार यादव, प्रदीप यादव, शकील, संतोष और संदीप कुमार शामिल हैं। इनमें से राजेश, साधुराम और अमरनाथ की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई ट्रॉमा-2 रेफर किया गया है।


राहगीरों ने पुलिस को दी हादसे की जानकारी

मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर एक राहगीर ने कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि आउटर रिंग रोड पर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है और कई लोग फंसे हुए हैं। कुछ ही मिनटों में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल लोगों को बाहर निकालने और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की कोशिशें तेजी से शुरू की गईं। हादसे के कारणों ने परिजनों का दर्द और बढ़ा दिया। दूल्हे के मामा ने रोते हुए बताया कि शहीद पथ पर कट न होने की वजह से ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड से आ रहा था और छोटे डिवाइडर पर चढ़कर सड़क पार कर रहा था। बस ड्राइवर ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार में टक्कर से बच नहीं सके।


हादसे के बाद भयावह मंजर, जगह-जगह फैला खून

बारात के काफिले की दूसरी बस में सवार लोगों ने बताया कि हादसे का मंजर बेहद भयावह था। जगह-जगह खून, टूटे हुए शीशे और घायल लोगों की चीखें सुनकर हर किसी का दिल दहल उठा। जिन्होंने अपने प्रियजनों को उस हालत में देखा, वह दृश्य शायद ही कभी भूल पाएं।

बारात के साथ आए दूसरे वाहनों में दूल्हा और बाराती इटावा के लिए रवाना किए गए, जबकि परिवार के कई सदस्य अस्पतालों में घायलों की देखभाल करने के लिए रुके हुए हैं। खुशियों के सफर में आया यह दर्दनाक मोड़ हर किसी को अंदर तक झकझोर गया है।


यह भी पढ़ें- जंगल से निकली मौत, पांच युवकों पर कहर बनकर टूटी, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image