Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Jul 2025, 10:54 am
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाड़ी यश दयाल पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगे हैं। इस मामले में उनके खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार देर रात नामजद मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई एक युवती की शिकायत के आधार पर की गई है। उसने पिछले पांच साल से यश दयाल के साथ संबंध में होने का दावा किया है। युवती ने आरोप लगाया है कि यश ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन संबंध बनाए हैं और उसका मानसिक उत्पीड़न किया है। मामला सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में यश के साथी और उनके परिचित काफी हैरानी में हैं।
दरअसल युवती ने इस मामले में 21 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। हालांकि उसकी इस शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखी। इसके बाद 24 जून को इंदिरापुरम पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और 27 जून को पीड़िता ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करवाए। साथ ही उसने अपने दावों को साबित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सबूत पेश किए हैं। उसने मोबाइल कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैट्स के स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डेटा भी पुलिस को सौंपे हैं।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज
पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और 28 जून को यश दयाल को बयान दर्ज कराने के लिए 3 दिन का समय देते हुए नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने अब तक अपना पक्ष नहीं रखा है। डीसीपी निमिष पाटील के मुताबिक मामले की जांच कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाई जा रही है। मामला संवेदनशील प्रतीत हो रहा है। किसी तरह की हीलाहवाली नहीं की जाएगी। समय से इस केस में कार्रवाई की जाएगी।
5 साल से थे युवती के साथ संबंध
युवती ने बताया कि उसकी यश दयाल से पहली मुलाकात नवंबर-दिसंबर 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और दोनों की पहली भेंट प्रयागराज में हुई थी। इसके बाद उनका संबंध लगभग पांच वर्षों तक चला। वह कई बार यश के घर भी गई और उसके परिवार के लोगों से मिली। युवती का कहना है कि यश और उसका परिवार उसे लगातार शादी का आश्वासन देता रहा। खासकर तब जब यश 2022 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे और फाइनल मैच के दौरान वह खुद भी उसके परिवार के साथ स्टेडियम में मौजूद थीं।
अन्य कई लड़कियों से संबंध का आरोप
युवती का आरोप है कि पिछले ढाई वर्षों में यश दयाल के कई अन्य लड़कियों से संबंध सामने आने लगे। युवती का कहना है कि जब उसे यश की सच्चाई का एहसास हुआ और उसका भावनात्मक शोषण हुआ, तब उसने न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन का रुख किया। उसने बताया कि जब उसका भरोसा टूट गया तो उसने इस पूरी घटना को ईश्वर पर छोड़ दिया और कानूनी रास्ता अपनाया। अब पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: बीच बाजार में सरेआम छेड़ रहे थे शराबी, फिर महिला ने जो किया.. तारीफ करते नहीं थकेंगे आप..