Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jul 2025, 04:08 pm
महिला ने की मनचलों की धुनाई
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक शादीशुदा युवती की हिम्मत की दाद हर कोई दे रहा है। भरे बाजार में सरेआम जब उससे दो शराबी युवकों ने छेड़खानी की कोशिश की तो युवती ने चप्पलों से दोनों की पिटाई कर दी। यह घटना हल्दी थाना क्षेत्र की शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है। युवती अपनी मां के साथ खरीदारी करने रामगढ़ बाजार गई थी। उसी दौरान मझौवा गांव के रहने वाले दो युवक उसे देखकर छींटाकशी करने लगे। युवती जब ऑटो में बैठकर घर लौटने लगी, तो दोनों युवक उसका पीछा करते हुए फिर से अश्लील हरकतें करने लगे। पहले तो युवती ने अनदेखा करने की कोशिश की, लेकिन जब हरकतें बढ़ गईं तो उसने ऑटो से उतरकर भीड़ के बीच चप्पल निकाली और दोनों की धुनाई शुरू कर दी। यह देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में पता चला कि दोनों नशे की हालत में थे। युवती के इस साहसिक कदम के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने युवती की जमकर सराहना की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
देखें वायरल वीडियो-
फंदे से लटका मिला 14 साल की किशोरी का शव
बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर की झोपड़ी में साड़ी के फंदे से लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल की जांच की है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक बलिया कृपा शंकर ने बताया कि पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- किराएदार लड़की पर मकान मालिक की गंदी नजर! नहाते समय बाथरूम में हिडेन कैमरा और फिर..