मासूम के दोनों हाथ खा गया भेड़िया, फिर गर्दन पर गड़ा दिए दांत.. पूरा हादसा जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 11:28 am
news-banner

यूपी के बहराइच जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक मासूम बच्चे को भेड़िया उठा ले गए। वह उसके दोनों हाथ खा गए और उसकी गर्दन में दांत गड़ा दिए। इससे उसकी मौत हो गई। आइये पूरा मामला जानते हैं।

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दो आदमखोर भेड़िए गांव मल्लहन पुरवा से 5 साल के मासूम स्टार को घर के बाहर से उठा ले गए। एक भेड़िए ने उसकी गर्दन दबोच ली, जबकि दूसरे ने पैर पकड़ लिया। परिवार और पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर लाठी-डंडे लेकर पीछा किया, लेकिन भेड़िए बच्चे को लगभग 500 मीटर दूर गन्ने के खेत तक ले गए। जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो स्टार खून से लथपथ पड़ा था और उसकी दोनों हथेलियां तथा पंजे भेड़िए खा चुके थे।


परिजन बच्चे को तुरंत कैसरगंज CHC ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई। घटना स्थल कैसरगंज थाना क्षेत्र से करीब 50 किलोमीटर दूर है, जहां स्टार घर के सामने खेल रहा था और परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं। अचानक खेत की दिशा से आए दो भेड़ियों ने सभी को चौंका दिया और बच्चे को जबड़े में दबोचकर भाग निकले। ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों भेड़िए बच्चे को एक साथ नोंच रहे थे और शोर मचाने पर खेत में छोड़कर भाग गए।


वन विभाग की टीम ड्रोन से कर रही निगरानी

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ड्रोन से निगरानी कर रही है। DFO राम सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं और कॉम्बिंग बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से सावधानी बरतने और बच्चों को अकेले बाहर न छोड़ने की अपील की गई है। मासूम स्टार किसान परिवार से था। पिता रोशन कुमार मजदूरी करते हैं। बड़ी बेटी के बाद स्टार दूसरे नंबर का बच्चा था और कुछ दिन पहले ही घर में एक और बेटा हुआ है। बेटे की मौत की खबर से उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही है और पूरा परिवार गहरे सदमे में है।


भेड़ियों के हमले से तीन महीने में 8 बच्चों की मौत

पिछले तीन महीनों में इलाके में भेड़ियों के हमले में 8 बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है। अब तक 38 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 10 दिन पहले भी पास के गांव से 4 साल की बच्ची को उठा ले जाया गया था, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला। ग्रामीण शाम होते ही पहरा देने लगे हैं और बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- श्मशान घाट पर आए दो युवक, लकड़ियां बिछाकर बना रहे थे चिता, शक हुआ तो लोगों ने कफन उठाकर देखा, चौंक गया हर कोई!

advertisement image