श्मशान घाट पर आए दो युवक, लकड़ियां बिछाकर बना रहे थे चिता, शक हुआ तो लोगों ने कफन उठाकर देखा, चौंक गया हर कोई!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Nov 2025, 06:18 pm
news-banner

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दो युवक श्मशान घाट पर एक प्लास्टिक के पुतले का अंतिम संस्कार कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवक प्लास्टिक के पुतला लेकर उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे। ब्रजघाट पर जब चिता तैयार की गई और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने लगी, तभी वहां मौजूद एक शख्स को संदेह हुआ। उसके कहने पर कुछ लोगों ने कफन हटाकर देखा तो लकड़ियों के ऊपर रखा शरीर असली शव की बजाय प्लास्टिक का पुतला निकला। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए और पूरे घाट पर अफरा-तफरी मच गई।


घटना गुरुवार दोपहर की है, जब दोनों युवक एक कार में कथित शव लेकर श्मशान पहुंचे थे। उन्होंने सामान्य प्रक्रिया की तरह चिता सजाई और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे थे। इस दौरान पास में मौजूद ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखा और असली शव की जगह पुतला देखकर दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। कुछ ही देर में सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया।


घटना से उठे कई सवाल, किसी तरह के फ्रॉड की आशंका

मामले ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। शुरुआती जांच में यह संदेह गहरा गया है कि इस पूरी घटना के पीछे कोई बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश हो सकती है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि संभवतः किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमा क्लेम हासिल करने की योजना बनाई गई हो या किसी अपराधी को मृत बताकर उसे कानून से बचाने की कोशिश की जा रही हो। यह आशंका भी जताई जा रही है कि किसी बड़े अपराध की योजना के हिस्से के रूप में पुतले को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा था।


आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके मोबाइल, वाहन और संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पुतला कहां से लाया गया, किसके निर्देश पर यह पूरा खेल रचा गया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हो सकता है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इस अजीबोगरीब मामले की असली वजह सामने आएगी। इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं और लोग पूरी साजिश का खुलासा जल्द से जल्द होने की उम्मीद कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- ट्रैक से गुजर रही थी ट्रेन, ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर ऊपर गिरा ट्रक, तस्वीरें देख शॉक्ड हो जाएंगे आप!

advertisement image