महानवमी पर सीएम योगी ने किया ये शुभ कार्य, जानकर आप भी करेंगे मुख्यमंत्री की तारीफ!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Oct 2025, 12:06 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महानवमी के दिन कन्यापूजन किया है। उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उन्हें चुनरी ओढ़ाई और खुद उनके लिए भोजन परोसा। कुछ बच्चे उनके सामने हनुमान जी के वेश में वस्त्र धारण करके आए, जिन्हें देख मुख्यमंत्री खुश हो गए

शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरागत कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक के पांव धोकर पूजा-अर्चना की, उन्हें चुनरी ओढ़ाई और माथे पर चंदन, अक्षत व रोली का तिलक लगाया। पूजन के बाद योगी ने खुद कन्याओं और बटुक को भोजन परोसा औ दक्षिणा देकर विदा किया। कन्याओं को भोज कराते समय उन्होंने लगातार इस बात का ध्यान रखा कि किसी की थाली में प्रसाद की कमी न होने पाए और इसके लिए मंदिर प्रशासन को समय-समय पर निर्देश भी देते रहे।


पूजन के दौरान हनुमानजी के वेश में आए एक छोटे बालक को भी योगी ने तिलक लगाकर माला पहनाई और भगवा गमछा ओढ़ाया। नौ कन्याओं के अलावा वहां बड़ी संख्या में पहुंची अन्य कन्याओं और बटुकों को भी भोजन कराकर श्रद्धापूर्वक उपहार और दक्षिणा दी गई। कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों को महानवमी और दशहरा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जगत जननी मां भगवती सबके जीवन में शक्ति का संचार करें, प्रदेश को सुरक्षा और समृद्धि का नया आयाम दें और हर परिवार को धन-धान्य से परिपूर्ण करें।


कन्या पूजन करना मेरा सौभाग्य

योगी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि गोरखनाथ मंदिर की परंपरा से जुड़कर वे इस आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यहां वासंती और शारदीय दोनों नवरात्रों पर बड़े भव्य आयोजन होते हैं, जिनमें उन्हें स्वयं शामिल होने का अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महानवमी पर मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा और अनुष्ठान के साथ उन्होंने नौ स्वरूपा दुर्गा के रूप में कन्या पूजन किया है। भारत की सनातन परंपरा में मातृशक्ति की पूजा सदियों से होती आई है और यह पर्व हमें नई प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की महानवमी और दशहरा की हार्दिक बधाई दी।


जगत की समस्त शक्ति नारी स्वरूप

योगी ने इस अवसर पर नारी शक्ति के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि समाज को नारी शक्ति के प्रति जागरूक करने का एक अवसर भी है। यह हमें याद दिलाता है कि जगत की समस्त शक्ति आदि शक्ति नारी का ही रूप है और मां भगवती की पूजा से हमारे मन में स्त्रियों के प्रति आदर और श्रद्धा का भाव और गहरा होता है।


महानवमी पर मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़

इस बीच प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी महानवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और अयोध्या के मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शन-पूजन कर रहे हैं। लखनऊ के कई दुर्गा पूजा पंडाल विशेष थीम पर सजे हैं। एक पंडाल में महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा को “अमेरिकन टैरिफ” नाम के राक्षस का वध करते हुए दिखाया गया है, जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है।


यह भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन, मां को खुश करने का आखिरी मौका, ऐसे करें पूरा तो हर बाधा होगी दूर!

advertisement image