त्योहारों पर किया हंगामा तो पुलिस उतार देगी खाल, योगी ने दिए सख्त निर्देश, आप कहेंगे जरूरी था!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Oct 2025, 07:00 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश में त्योहारों पर उपद्रव कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अगर उपद्रव किया तो पुलिस आरोपियों की खाल उतार देगी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। आइये पूरा मामला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आगामी त्योहारों की तैयारियों और अन्य प्रशासनिक मामलों पर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सभी त्योहार शांति, सौहार्द और स्वच्छता के माहौल में संपन्न हों। विशेष रूप से अयोध्या दीपोत्सव, वाराणसी देव-दीपावली और 12 अक्टूबर को होने वाली यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की सुरक्षा-व्यवस्था पर उन्होंने विशेष ध्यान देने को कहा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और हर दिन फुट पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही त्योहारों के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट, सफाई व्यवस्था और बाजारों में भीड़ नियंत्रण के लिए पहले से ही ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।


दिवाली में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रखें निगरानी

सीएम योगी ने दीपावली के दौरान पटाखों की बिक्री और भंडारण पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री या गोदाम न हों, ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और जहां भी शिकायत मिले, तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।


दीपोत्सव और देव-दीपावली का आयोजन हो सुव्यवस्थित

रामनगरी अयोध्या और वाराणसी में होने वाले प्रमुख आयोजनों दीपोत्सव और देव-दीपावली की तैयारियों पर मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन आयोजनों में सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के उपाय पिछले वर्षों से अधिक बेहतर हों। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए हर स्तर पर समन्वय और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए।


यूपीपीएससी की परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं

मुख्यमंत्री ने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की निष्पक्षता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन, आवास और सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

अंत में सीएम योगी ने स्वदेशी मेलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर जनता को “वोकल फॉर लोकल” अभियान से जोड़ें। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी नई ताकत मिलेगी।


यह भी पढ़ें- 25 नवंबर को अयोध्या से नया संदेश देंगे पीएम मोदी! क्या कुछ बड़ा होने वाला है? जानें क्या है प्लानिंग

advertisement image