Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Jan 2026, 12:56 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना सरकार का संकल्प है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि वे पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करें, ताकि बिना किसी भेदभाव के सभी को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और किसी भी जरूरतमंद का इलाज धन के अभाव में न रुके। गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं। वह कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास स्वयं पहुंचे और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इलाज, जमीन विवाद और कानून व्यवस्था पर सख्त निर्देश
जनता दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंचे, जो गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद मरीजों के उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट तत्काल तैयार कराया जाए और जैसे ही इस्टीमेट मिले, सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जमीन विवाद, अवैध कब्जे और भू-माफियाओं से जुड़े मामलों में भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने वाले दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। राजस्व और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोशाला में गोसेवा, बच्चों को दिया आशीर्वाद
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या पूरी तरह परंपरागत रही। सुबह उन्होंने गुरु गोरखनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री मंदिर की गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोसेवा करते हुए गायों और गोवंश को स्नेहपूर्वक गुड़ खिलाया। इस दौरान परिसर में मौजूद परिजनों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की, उन्हें दुलार दिया, आशीर्वाद दिया और चॉकलेट भेंट की। मुख्यमंत्री का यह सहज और संवेदनशील रूप देख श्रद्धालुओं और फरियादियों में खास उत्साह नजर आया।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, भीषण शीतलहर में कोई भी फुटपाथ पर न सोए