Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Jan 2026, 06:14 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर संवेदनशीलता और मानवीय सरोकार का परिचय देते हुए दिवंगत पत्रकार विवेक अस्थाना के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय विवेक अस्थाना की पत्नी निहारिका और उनके दोनों बच्चों को विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की सहायता का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग किया जाएगा। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के आजीवन सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी विवेक अस्थाना का पांच जनवरी को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। वह अपने परिवार के एकमात्र आयार्जक सदस्य थे। उनके निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था, जिसे देखते हुए पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री से सहायता की गुहार लगाई थी।
पत्रकार संगठनों की पहल पर मिली त्वरित मदद
विवेक अस्थाना के परिवार की मदद के लिए गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की ओर से बुधवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया था। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और मात्र 19 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी। यह त्वरित कार्रवाई सरकार की संवेदनशील कार्यशैली को दर्शाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित बैठक कक्ष में दिवंगत पत्रकार की पत्नी निहारिका और उनके दोनों बच्चों दिव्य व देव से मुलाकात की। उन्होंने परिवार का दुःख साझा किया और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनके परिवारों की सहायता करना सरकार का दायित्व है।
बच्चों की पढ़ाई को लेकर दिया भरोसा
मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत के दौरान उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही भविष्य को सुरक्षित बनाती है और सरकार जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को यह भी भरोसा दिलाया कि आगे भी किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर प्रशासन मदद के लिए तैयार रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। विवेक अस्थाना के परिवार को मिली इस सहायता से न सिर्फ उन्हें आर्थिक संबल मिला है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि संकट की घड़ी में सरकार और समाज पत्रकार परिवारों के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें- हर पीड़ित को मिलेगा न्याय, इलाज और योजनाओं का पूरा लाभ भी: जनता दर्शन में बोले सीएम योगी