राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण, पीएम के आने से पहले सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Dec 2025, 05:50 pm
news-banner

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में बने राष्ट्रीय प्रेरणा पार्क का आज निरीक्षण किया है। पीएम मोदी 25 दिसंबर को इस पार्क का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर सीएम ने व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया है। आइए खबर में पूरा अपडेट जानते हैं।

लखनऊ में 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बड़े आयोजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने उसी पूरे रूट और परिसर का भ्रमण किया, जहां प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम होना है। निरीक्षण के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार लगातार उन्हें व्यवस्थाओं और प्रगति की जानकारी देते रहे।


निरीक्षण के समय एलडीए उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल के विभिन्न ब्लॉकों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और कार्यों से जुड़ी स्मृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इन ब्लॉकों का अवलोकन किया और वहां स्थापित की जा रही प्रतिमाओं को भी देखा। इस दौरान उन्हें मूर्तियों की फिनिशिंग का कार्य चलते हुए दिखाई दिया, जिस पर उन्होंने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।


पीएम मोदी करेंगे पार्क का उद्घाटन, प्रतिमाओं पर चढ़ाएंगे फूल

एलडीए अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के दिन सबसे पहले म्यूजियम ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे। इस दौरान मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लखनऊ और प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे।


40 हजार लोगों के बैठने के लिए तैयार किया जा रहा पंडाल

कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और एलडीए की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन स्थल पर लगभग 40 हजार लोगों के बैठने के लिए विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही लखनऊ मंडल के सभी पांच जिलों से लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का अनुमान है कि कार्यक्रम में डेढ़ लाख तक लोग पहुंच सकते हैं, ऐसे में अतिरिक्त बैठने और आवागमन की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।


अलग-अलग कई स्थानों पर की गई पार्किंग की व्यवस्था

प्रशासन के लिए पार्किंग सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इसे देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर व्यापक पार्किंग व्यवस्था की गई है। करीब 2000 कारों और 2600 बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा 10 हजार से अधिक दोपहिया वाहनों के खड़े होने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।


यह भी पढ़ें- भाजपा मुख्यालय में घुस गए कांग्रेसी, बैरिकेडिंग पर चढ़े, बोले- राहुल-सोनिया को परेशान कर रही ईडी

advertisement image