प्रदेशवासियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश, जानें चिट्ठी में क्या लिखा- क्या कहा?

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Nov 2025, 11:07 am
news-banner

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 25 नवंबर को होने वाले भव्य महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। अब सीएम योगी ने प्रदेशवासियों के नाम एक पाती (चिट्ठी) लिखी है। उन्होंने इसमें क्या संदेश दिया है? आइये खबर में जान लेते हैं।

अयोध्या के राममंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष समारोह में बटन दबाकर ध्वज फहराएंगे। इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त निर्धारित किया गया है। यह आयोजन मंदिर परिसर में होने वाली प्रमुख आध्यात्मिक गतिविधियों में से एक माना जा रहा है।


ध्वजारोहण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के लिए विशेष पाती जारी की है। इसमें उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण करार दिया है। उन्होंने लिखा कि 25 नवंबर अयोध्या धाम के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा और धर्म-ध्वजा की पुनर्स्थापना प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि के नए युग की शुरुआत करेगी। सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी के शुभ अवसर पर होने वाला यह अनुष्ठान राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक यज्ञ की पूर्णाहुति जैसा है और यह एक नई ऊर्जा, नई दिशा और नए युग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में जो परिवर्तन हो रहे हैं, वे प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरित हैं। शहर के वैभव को पुनर्स्थापित करने के पीछे असंख्य संतों, रामभक्तों और वीरों के बलिदान का इतिहास जुड़ा है।


मुख्यमंत्री ने बताया कि अयोध्या विजन 2047 अब तेजी से रूप ले रहा है। नई कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक आधारभूत ढांचे, पर्यटन क्षेत्र में तेज विकास, स्मार्ट सिटी और सोलर सिटी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों ने अयोध्या को वैश्विक स्तर पर एक आधुनिक, सस्टेनेबल और समावेशी शहर के रूप में स्थापित किया है। करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए श्रीअयोध्या धाम तक पहुंचना पहले से कहीं अधिक सुगम और सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की नगरी आज विश्व मानचित्र पर सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उभर रही है, जहां समृद्ध विरासत और आधुनिक विकास का अनूठा संगम दिखाई देता है।


योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि धर्म-ध्वजा की पुनर्स्थापना से प्रेरित होकर सभी लोग रामराज्य के आदर्शों के अनुरूप नव-उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प लें। अपने संदेश का समापन उन्होंने "जय श्रीराम" के उद्घोष के साथ किया।


यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों का सीएम योगी ने कर दिया इंतजाम, मामला जानकर आप भी कहेंगे- सरकार हो तो ऐसी

advertisement image