Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Nov 2025, 04:55 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठ के मामलों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को कतई सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने और उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई शुरू करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं।
इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता वाले ऐसे व्यक्तियों को रखा जाएगा, जिनकी मौजूदगी बिना वैध दस्तावेजों के पाई गई है। यहां उन्हें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ रखा जाएगा और पूरी सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने तक उसी स्थान पर निगरानी में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सत्यापन और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन अवैध घुसपैठियों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप उनके मूल देश भेजा जाएगा।
सीएम योगी ने पहले ही घुसपैठियों को बाहर करने का कर दिया था एलान
दरअसल, उत्तर प्रदेश की नेपाल से खुली सीमा है, जहां दोनों देशों के नागरिक बिना किसी बाधा के आवाजाही कर सकते हैं, लेकिन अन्य देशों के लोगों के लिए कड़ी जांच अनिवार्य रहती है। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन नवंबर को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग-एनडीए) दोबारा सत्ता में आता है, तो घुसपैठियों को राज्य से बाहर किया जाएगा और उनकी संपत्ति गरीबों में वितरित की जाएगी।
माघ मेले को लेकर सीएम योगी ने किया प्रयागराज का दौरा
इधर, मुख्यमंत्री योगी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया और गंगा पूजन किया। उन्होंने बताया कि सहयोगी अधिकारियों और टीम के साथ मेला क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा करना, गंगा पूजन और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करना सौभाग्य की बात है। योगी ने कहा कि नौ महीने बाद उन्हें फिर मां गंगा का पूजन करने और माघ मेले की तैयारियों को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट आया सामने, ये खबर जान आप भी कहेंगे- सब पाकिस्तान का किया धरा