Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Dec 2025, 07:44 pm
यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का पहला दिन सोमवार को सियासी तकरार और आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुरू हुआ। सुबह करीब साढ़े 11 बजे विधानसभा परिसर के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में अब तक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनके संबंध सपा से सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने शेराना अंदाज में कहा कि उम्र भर वही गलती दोहराई जाती रही, धूल चेहरे पर थी और आइना साफ किया जाता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह मामला विधान परिषद में आएगा तो सरकार पूरी तरह जवाब देगी। करीब एक घंटे बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब खुद फंसने की स्थिति आती है तो दूसरों पर आरोप लगाना पुरानी राजनीति है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि हुक्मरान कोई नई बात बताएं, वही घिसी-पिटी रणनीति अब जनता समझ चुकी है।
इस बीच सदन की कार्यवाही की शुरुआत घोसी विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव के साथ हुई। शोकसभा के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, विधान परिषद में सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मुद्दा सिद्धार्थनगर में नलकूपों की स्थिति का था। मंत्री ने दावा किया कि जिले में 455 नलकूप संचालित हैं, जबकि ध्रुव कुमार ने इसे गलत बताते हुए कहा कि एक भी नलकूप सही से नहीं चल रहा है। इस पर मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि सभी नलकूप खराब हैं तो सूची दी जाए, जांच कराई जाएगी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आरोप सही निकले तो दोनों इस्तीफा देंगे। स्थिति बिगड़ती देख सभापति को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
कोडीन कफ सिरप का डमी लेकर पहुंचे सपा विधायक
विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने भी विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सपा विधायक बृजेश यादव साइकिल पर कोडीन कफ सिरप का डिब्बा बांधकर पहुंचे, जिस पर तंज भरे शब्द लिखे थे। वहीं विधायक मुकेश वर्मा पोस्टर पहनकर आए, जिसमें सिरप कांड में बड़े लोगों की संलिप्तता और कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी एक तस्वीर लेकर पहुंचे, जिसमें अखिलेश यादव और कफ सिरप कांड के आरोपी एसटीएफ सिपाही नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव की कहावत है—चोर की दाढ़ी में तिनका, और सपा खुद अपनी दाढ़ी सहलाकर सब बता रही है।
यह भी पढ़ें- 'अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे, आक्रांताओ की मजार उखाड़ फेकेंगें'